Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के लगाते ही कर दिया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़ा युवराज सिंह का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के लगाते ही कर दिया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़ा युवराज सिंह का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में अपने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 79 रनों की आक्रामक पारी खेलने के साथ टीम इंडिया को 7 विकेट से एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान कुल 8 छक्के भी लगाए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 22, 2025 23:26 IST, Updated : Jan 22, 2025 23:26 IST
Abhishek Sharma
Image Source : AP अभिषेक शर्मा: 18 साल पुराने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 133 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने अभिषेक शर्मा की 79 रनों की तेज पारी के दम पर सिर्फ 12.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया साथ ही उन्होंने कुल 8 छक्के भी लगाए।

इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने अभिषेक

टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस मुकाबले से पहले युवराज सिंह के नाम पर था, जिन्होंने साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अपनी 58 रनों पारी की पारी के दौरान कुल 7 छक्के लगाए थे। वहीं अब अभिषेक शर्मा ने उनके 18 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के साथ इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अभिषेक अब भारत और इंग्लैंड के बीच किसी भी टी20 मैच में दोनों टीमों की तरफ से भी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

कप्तान ने मुझे खुलकर खेलने की छूट दी थी

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद अपनी 79 रनों की बेहतरीन पारी को लेकर कहा कि मैं सिर्फ मैदान पर खुलकर अपना खेल खेलना चाहता था जिसको लेकर मुझे कप्तान और कोच दोनों ने छूट दी थी। इस विकेट पर दोहरा उछाल देखने को मिल रहा था और हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा था कि हमें 160 से 170 रनों के बीच मिलेगा लेकिन गेंदबाजों ने काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया। संजू के साथ ओपनिंग में मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं जिसमें हम एक-दूसरे से लगातार बातें करते रहते हैं। आईपीएल ने मेरी काफी मदद की। मैंने इस तरह का टीम माहौल नहीं देखा है जहां कप्तान और कोच आपसे खुलकर बड़ी आसानी से बात करते हैं।

ये भी पढ़ें

33 रन बनाते ही बड़े मुकाम पर पहुंचे जोस बटलर, T20 क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही कर पाए ऐसा

भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच इंग्लैंड के लिए बन गया स्पेशल, ये आंकड़ा हासिल करने वाली बनी 7वीं टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement