AFG vs BAN, 2nd ODI Live Streaming: अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस जीत से अफगानिस्तान को काफी राहत मिली है क्योंकि टीम को हाल ही में खत्म हुई T20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
T20I सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। बांग्लादेश ने पहला T20I चार विकेट से जीता था, दूसरा दो विकेट से, जबकि तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन ODI फॉर्मेट में अफगानिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया।
पहले ODI में अफगानिस्तान की गेंदबाजी ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया। अफगान गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जवाब में अफगान बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया और 222 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
अब सीरीज का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के लिए बेहद अहम होगा। टीम इस मैच को जीतकर न सिर्फ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी बल्कि T20I सीरीज में मिली हार का पूरा बदला भी लेना चाहेगी।
AFG vs BAN हेड टू हेड रिकॉर्ड
साल 2014 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 ODI मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें बांग्लादेश ने 11 मैच जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है। मौजूदा सीरीज में अफगानिस्तान के पास इस अंतर को कम करने का मौका है।
AFG vs BAN, 2nd ODI मैच डिटेल्स
- तारीख: 11 अक्टूबर 2025
- दिन: शनिवार
- समय: शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
- वेन्यू: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
- TV पर कहां देखें: भारत में AFG vs BAN ODI सीरीज के मैच टीवी पर नहीं दिखाए जाएंगे
- लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड (FanCode) ऐप और वेबसाइट
दोनों टीमों का स्क्वॉड
बांग्लादेश की टीम: तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हिरदॉय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नुरुल हसन, हसन महमूद, मोहम्मद नईम, रिशद हुसैन और नाहिद राणा।
अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, बशीर अहमद, एएम गजनफर, इकराम अलीखिल, मोहम्मद सलीम सफी और अब्दुल्ला अहमदजई।