Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी को क्या हुआ? इंग्लैंड दौरे से किए गए बाहर, अगरकर ने बताई अंदर की बात

मोहम्मद शमी को क्या हुआ? इंग्लैंड दौरे से किए गए बाहर, अगरकर ने बताई अंदर की बात

इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 24, 2025 15:41 IST, Updated : May 24, 2025 15:43 IST
Mohammed Shami
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी

आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद के तुरंत बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए मेंस सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। टीम का ऐलान होने से पहले शमी के चयन को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी। इसी बीच चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद बताया कि मोहम्मद शमी को क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है।

इस वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर से शमी के सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम ने बताया है वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए वह फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने एमआरआई करवाया। अगरकर को लगा कि वह पांच मैचों कि पूरी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वह उम्मीद जता रहे थे कि शमी कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन वह समय से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाएगा। टीम के लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह चाहते थे कि शमी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनें।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी ने लगभग दो साल से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 मुकाबले में भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। चोट के कारण लगभग 14 महीने तक टीम इंडिया से मैदान से बाहर रहने के बाद शमी ने इस साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की लेकिन वह अब तक गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। शमी आईपीएल 2025 में भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने इस सीजन नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट लिए। यही कारण रहा कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी।

ENG vs IND: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

Team India Squad

Image Source : INDIA TV
टीम इंडिया स्क्वॉड

यह भी पढ़ें

कप्तान बनते ही शुभमन गिल के नाम हुआ अनोखा कारनामा, खास क्लब में मारी एंट्री

अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं ये खिलाड़ी, शुभमन गिल बने 37वें कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement