Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं ये खिलाड़ी, शुभमन गिल बने 37वें कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं ये खिलाड़ी, शुभमन गिल बने 37वें कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

IND vs ENG: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के टेस्ट स्क्वाड का ऐलान हो गया है, जिसमें टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है जो भारत के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी संभालने वाले युवा कप्तान होंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 24, 2025 13:38 IST, Updated : May 24, 2025 13:38 IST
Shubman Gill
Image Source : GETTY शुभमन गिल

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर टीम इंडिया मेजबानों के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के नए युग की भी शुरुआत होगी जिसमें शुभमन गिल पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद नए कप्तान के नाम का ऐलान होना स्वाभाविक हो गया था। इस रेस में पहले से ही शुभमन गिल का नाम आगे चल रहा था, जिसको लेकर अब ऐलान भी कर दिया गया है।

गिल बनेंगे टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी करने वाले 37वें कप्तान

अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 36 खिलाड़ियों ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें सबसे पहले इस फॉर्मेट में कप्तान कर्नल सीके नायडू बने थे। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है जिन्होंने कुल 68 मैचों में कप्तानी की और उसमें से टीम इंडिया को 40 मैचों में जीत मिली तो वहीं 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। गिल भारत के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले 5वें सबसे युवा कप्तान भी बन गए हैं।

अभी तक इन प्लेयर्स ने भारत के लिए टेस्ट में संभाली है कप्तानी

नंबर कप्तान मैच जीत हार
1 कर्नल सीके नायडू 4 0 3
2 विजयनगरम के महाराजकुमार 3 0 2
3 इफ्तिखार अली खान पटौदी 3 0 1
4 लाल अमरनाथ 15 2 6
5 विजय हजारे 14 1 5
6 वीनू मांकड़ 6 0 1
7 गुलाम अहमद 3 0 2
8 पॉली उमरीगीर 8 2 2
9 हेमू अधिकारी 1 0 0
10 दत्ता गायकवाड़ 4 0 4
11 पंकज रॉय 1 0 1
12 गुलाबराय रामचंद 5 1 2
13 नारी कॉन्ट्रेक्टर 12 2 2
14 मंसूर अली खान पटौदी 40 9 19
15 चंदू बोर्डे 1 0 1
16 अजीत वाडेकर 16 4 4
17 एस. वेंकटराघवन 5 0 2
18 सुनील गावस्कर 47 9 8
19 बिशन सिंह बेदी 22 6 11
20 गुंडप्पा विश्वनाथ 2 0 1
21 कपिल देव 34 4 7
22 दिलीप वेंगसरकर 10 2 5
23 रवि शास्त्री 1 1 0
24 एस. श्रीकांत 4 0 0
25 मोहम्मद अजहरुद्दीन 47 14 14
26 सचिन तेंदुलकर 25 4 9
27 सौरव गांगुली 49 21 13
28 राहुल द्रविड़ 25 8 6
29 वीरेंद्र सहवाग 4 2 1
30 अनिल कुंबले 14 3 5
31 एमएस धोनी 60 27 18
32 विराट कोहली 68 40 17
33 अजिंक्य रहाणे 6 4 0
34 केएल राहुल 3 2 1
35 रोहित शर्मा 24 12 9
36 जसप्रीत बुमराह 3 1 2
ये भी पढ़ें

IPL 2025 में टूट गया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, किसी को पता भी नहीं चला

युजवेंद्र चहल के पास खास मुकाम हासिल करने का शानदार मौका, 2 धाकड़ गेंदबाज छूट जाएंगे पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement