Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Asia Cup 2022 PAK vs AFG Highlights: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता पाकिस्तान, फाइनल में जगह की पक्की

Asia Cup 2022 PAK vs AFG Highlights: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह।

Written By : Priyam Sinha Edited By : Ranjeet Mishra Updated on: September 07, 2022 23:16 IST
Asia Cup 2022 PAK vs AFG- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Asia Cup 2022 PAK vs AFG

Asia Cup 2022 PAK vs AFG Highlightsएशिया कप 2022 के सुपर-4 के रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान बाबर आजम खाता तक नहीं खोल सके। वहीं बाद के बल्लेबाज भी पवेलियन से क्रीज तक आते जाते रहे। शादाब खान और इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने मिडिल ऑर्डर में 42 रन की अहम साझेदारी करके पाकिस्तान को मैच में वापस लाने की कोशिश की। इन दोनों के बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह थे। लेकिन तीन विकेट चटकाने वाले फजलहक फारूकी के दो लगातार फुलटॉस बॉल पर दो छक्के लगाकर शाह ने पाकिस्तान को सनसनीखेज जीत दिला दी। इस जीत के बाद पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया जहां उसकी भिड़ंत श्रीलंका से होगी। वहीं टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान के लिए आगे बढ़ने के सारे रास्ते बंद हो गए। 

Latest Cricket News

Asia Cup 2022 PAK vs AFG LIVE UPDATES: पाकिस्तान की टिकट टू फिनाले पर नजर, अफगानिस्तान के लिए 'करो या मरो' की जंग

Auto Refresh
Refresh
  • 11:05 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पाकिस्तान को मिली जीत

    फजलहक फारूकी आखिरी ओवर में दो फुल टॉस गेंदे डाली और नसीम शाह ने दोनों पर छक्का जड़ दिया है। पाकिस्तान एक विकेट से यह मैच जीत चुका है इसी के साथ फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।  

  • 11:00 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    किसकी होगी जीत

    पाकिस्तान ने पिछले तीन ओवर में क्या किया है यह उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा होगा। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत है और अफगानिस्तान को एक विकेट की ।    

  • 10:53 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    क्या कर रहा है पाकिस्तान

    अफगानिस्तान हार नहीं मान रही है। पिछले दो ओवरों पाकिस्तान को दो झटके लगे हैं। आसिफ अली अभी भी क्रीज पर हैं पर अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने कमाल की गेंदबाजी की है, हारिस रउफ शून्य पर हुए आउट। पाकिस्तान का स्कोर 110/8   

  • 10:46 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा

    फजलहक फारूकी को मिली दूसरी सफलता। मोहम्मद नवाज चार रन बनाकर आउट। पाकिस्तान का स्कोर 105/6 

  • 10:40 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    शादाब खान आउट

    राशिद खान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है। शादाब खान 36 रन बनाकर हुए कैच आउट। पाकिस्तान का स्कोर 97/5 

  • 10:29 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पाकिस्तान को लगा झटका

    अफगानिस्तान हार नहीं मान रही है। इफ्तिखार अहमद 30 रन बनाकर हुए फरीद अहमद का शिकार। पाकिस्तान का स्कोर 87/4  

  • 10:24 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    आखिरी पांच ओवर का रोमांच

    मैच अब अंतिम पांच ओवरों में आ चुका है। पाकिस्तान को अब जीत के लिए 30 गेंदों में 45 रन चाहिए और उसके हाथ में सात विकेट हैं।  

  • 10:18 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    शादाब खान हैं वो हीरो

    हमें हमारे सवाल का जवाब मिलता दिख रहा है। शादाब खान आज पाकिस्तान के लिए खेवनहार बन सकते है। पिछले दो ओवरों में लगाए है तीन छक्के। इस वक्त 18 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे है।  

  • 10:14 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    कौन बनेगा पाकिस्तान के लिए हीरो

    अब तक एशिया कप में मोहम्मद रिजवान ही पाकिस्तान के लिए सभी मैचों में जीत के नायक रहे हैं। आज के मैच में वो आउट हो चुके हैं, फिर आज कौन बनेगा पाकिस्तान का नायक। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर  72/3

  • 10:04 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पाकिस्तान की पारी के दस ओवर पूरे

    अफगानिस्तान ने अब तक कमाल की कसी हुई गेंदबाजी की है। सबसे अच्छी चीज अफगानिस्तान के लिए है की मोहम्मद रिजवान आउट हो चुके हैं। पाकिस्तान को अब 60 गेंदों में बनाने होंगे 78 रन। पाकिस्तान का स्कोर 52/3   

  • 9:59 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    राशिद ने कराई मैच में वापसी

    लेग स्पिनर राशिद खान ने मैच अब थोड़ा अफगानिस्तान के पक्ष में झुका दिया है। 20 रन पर खेल रहे मोहम्मद रिजवान को किया एलबीडबल्यू आउट। अब देखना होगा पाकिस्तान किस तरह से इस लक्ष्य का पीछा करता है। पाकिस्तान का स्कोर 45/3

  • 9:56 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    रोमांचक होता मैच

    अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के दो विकेट जल्दी आउट करके मैच में रोमांच बढ़ा दिया है। अफगानिस्तान को अगर यह मैच जीतना है तो विकेट चटकाने होंगे और सबसे पहले मोहम्मद रिजवान का। पाकिस्तान का स्कोर  45/2

  • 9:52 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    आठ ओवर पूरे

    पाकिस्तान की पारी के आठ ओवर पूरे हो चुके हैं। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर मौजूद। अफगानिस्तान को एक सफलता फजलहक फारूकी ने दिलाई और एक रन आउट के रूप में मिली। पाकिस्तान का स्कोर 43/2

  • 9:47 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    रिजवान के भरोसे पाकिस्तान

    इस एशिया कप में मोहम्मद रिजवान ही पाकिस्तान की आशा की किरण रहे हैं। एक बार फिर से उन्हीं पर सबकी नजरे हैं। रिजवान इस वक्त 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

  • 9:44 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पॉवरप्ले खत्म

    130 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही है। पाकिस्तान ने अपने कप्तान को 0 के स्कोर पर गंवा दिया था।  छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 35/2

  • 9:21 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    गोल्डन डक पर लौटे बाबर

    बाबर आजम पहली गेंद पर खाता खोले बगैर हुए आउट। उनका विकेट फजलहक फारूकी ने चटकाया। पाकिस्तान का स्कोर 1/1 

  • 9:03 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पाकिस्तान को 130 का लक्ष्य

    अफगानिस्तान की पारी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है। कभी गुच्छों में विकेट गिरे तो कुछ ओवरों में रन भी बने। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जदरान (35) सबसे ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने लिए दो विकेट।   

  • 8:47 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    हारिस रउफ का जलवा

    जैसे ही अफगानिस्तान को लगता है की वह सही राह पर हैं, तभी और एक विकेट गिर जाता है। हारिस रउफ की यह इस मैच में दूसरी विकेट है। इब्राहिम जदरान 35 रन बनाकर हुए आउट।  

  • 8:41 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    100 रन पूरे

    लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच अफगानिस्तान के 100 रन पूरे हुए। 16 ओवर के बाद अफगनिस्तान का स्कोर 104/5

  • 8:37 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    दो गेंदों में दो विकेट

    अफगानिस्तान ने पिछली दो गेंदों में अपने दो बड़े खिलाडी खो दिए हैं। पहले नजीबउल्लाह जदरान शादाब खान का शिकार बने और अगले ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान नबी को नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। अफगानिस्तान का स्कोर 91/5    

  • 8:24 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    तीसरा विकेट गिरा

    जैसे ही साझेदारी बनती हुई नजर आ रही थी, नवाज की फिरकी ने उसे तोड़ दिया है। करीम जनत के रूप में अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका। अफगानिस्तान का स्कोर 78/3   

  • 8:12 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    आधी पारी खत्म

    टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की आधी पारी खत्म हो चुकी है। दस ओवरों में पाकिस्तान को जहां दो विकेट मिले वही अफगानिस्तान ने 72 रन बनाए हैं। 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    आठ ओवर पूरे

    अफगानिस्तान की पारी के आठ ओवर खत्म हो चुके हैं। अफगानिस्तान ने अब तक दो विकेट गवाएं हैं। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 61 रन है।  

  • 8:02 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पचास रन पूरे

    अफगानिस्तान के पचास रन पूरे हो चुके हैं। करीम जनत और इब्राहिम जदरान क्रीज पर मौजूद। सातवें ओवर में पुरे हुए पचास रन। 

  • 7:59 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

    पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को लगातार दो ओवर में दिए दो झटके, हजरतउल्लाह जजई 21 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड। मोहम्मद हसनैन को मिला पहला विकेट। अफगानिस्तान का स्कोर 43/2

  • 7:54 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    नहीं चले गुरबाज

    एशिया कप में शानदार फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज 17 रन बनाकर हुए आउट। हारिस रउफ ने किया क्लीन बोल्ड। अफगानिस्तान का स्कोर 36/1

  • 7:41 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    दो ओवर के बाद

    अफगानिस्तान की पारी के दो ओवर पूरे हो चुके हैं। दूसरे ओवर में गुरबाज ने खोले हाथ,जड़े दो छक्के। अफगानिस्तान का स्कोर 20/0 

  • 7:31 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    अफगानिस्तान की पारी शुरू

    अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी हजरतउल्लाह जजई और रहमानउल्लाह गुरबाज क्रीज पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की कमान नसीम शाह के हाथों में।  

  • 7:14 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

    हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत,इब्राहिम जदरान,नजीबउल्लाह जदरान,मोहम्मद नबी (कप्तान),राशिद खान,फरीद अहमद, अजमतउल्लाह ओमरजाई, मुजीब उर रहमान,फजलहक फारुकी

  • 7:08 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    पाकिस्तान की प्लेइंग XI

    बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान (कीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन

  • 7:01 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    पाकिस्तान ने जीता टॉस

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

  • 5:49 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    जीत से फाइनल में जगह होगी पक्की

    इस मुकाबले में जीत दर्ज करने पर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की जगह तय हो जाएगी। सुपर 4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। 

  • 5:46 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    अफगानिस्तान के लिए जीत जरूरी

    पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को गंवाने पर एशिया कप में अफगानिस्तान के लिए आगे बढ़ने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।

  • 7:32 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अफगानिस्तान का पूरा स्क्वॉड

    मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुलाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान।

     

  • 7:30 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पाकिस्तान का पूरा स्क्वॉड

    बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी (चोटिल हैं), उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

     

  • 7:28 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कहां और कैसे देख पाएंगे यह मैच?

    इस मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। ये मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

     

  • 7:27 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 राउंड का चौथा मुकाबला 7 सितंबर को होगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

     

  • 7:26 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?

    एशिया कप 2022 के सुपर-4 का यह चौथा मुकाबला है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement