एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रही। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 170 रन का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य को लंका की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया।
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने लगाया तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस मैच में 14 रन बनाकर नुवान तुषार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नुवान तुषारा ने करीम जनत को बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद तुषारा ने ही सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड किया। अटल ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। एक वक्त 137 के स्कोर पर अफगानी टीम सात विकेट खो चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नबी ने इस दौरान 20 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह 22 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने चार विकेट झटके।
कुसल मेंडिस ने बल्ले से खेली दमदार पारी, टीम को दिलाई जीत
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भी अच्छा स्टार्ट नहीं मिला। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका इस मैच में 5 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कामिल मिशारा 10 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल परेरा 28 और कप्तान चरिथ असलंका 17 रन बनाकर आउट हुए। एक तरफ टीम जहां लगातार विकेट गंवा रही थी, वहीं दूसरे छोर पर मौजूद कुसल मेंडिस अच्छी बल्लेबाजी करते रहे। वहीं आखिरी में कामिंडू मेंडिस (नाबाद 26) ने उनका साथ दिया। कुसल मेंडिस 52 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका ने अंत में आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में मुजीब, ओमरजई, नबी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें
संन्यास के बाद अब इस भारतीय टीम के लिए खेलेंगे अश्विन, अचानक ले लिया बड़ा फैसला
मोहम्मद नबी ने किया अनोखा करिश्मा, T20 एशिया कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज