Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, भारत के खिलाफ मैच में चेज किया रिकॉर्ड टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, भारत के खिलाफ मैच में चेज किया रिकॉर्ड टारगेट

भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने उनके सामने 331 रन का टारगेट रखा था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 12, 2025 10:33 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 10:46 pm IST
Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में भारत को 3 विकेट से मात दी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का टारगेट रखा था। भारतीय टीम इस मैच में 48.5 ओवर में 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टारगेट को 49 ओवर में तीन विकेट रहते हासिल कर लिया। यह महिला वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ इस मैच में एलिस हीली ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो वहां स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की पार्टनरशिप हुई। मंधाना इस मैच में 66 गेंदों में 80 रन की पारी खेलकर आउट हुई। उनके बाद प्रतिका रावल 96 गेंदों में 75 रन बनाने में कामयाब रही। वहअपनी पारी में 10 चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब रही हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारतीय टीम के बाकी के बल्लेबाजों को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई। हरमनप्रीत 22, जेमिमा रोड्रिग्ज 33 और ऋचा घोष 32 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो वहां एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने खेली मैच विनिंग पारी

331 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी रन चेज में शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और फोएब लिचफील्ड के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई। लिचफील्ड इस मैच में 39 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज करने आई एलिस पेरी 52 गेंदों में  47 रन बनाकर नाबाद रही। बेथ मूनी का बल्ला इस मैच में नहीं चला हुए वह 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गई। उनेक बाद एनाबेल सदरलैंड इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। अंत में एश्ले गार्डनर ने 45 रन का योगदान दिया। टीम के लिए मैच विनिंग पारी कप्तान एलिसा हीली ने खेली। वह 107 गेंदों में 142 रन बनाकर आउट हुई। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो वहां श्री चरनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। यह इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए दूसरी हार है।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement