Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

AUS vs ENG, Ashes 2021-22 2nd Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 17/2

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में 473/9 का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। फिर दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में 17/2 का स्कोर किया।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 17, 2021 16:37 IST
AUS vs ENG, Ashes 2021-22 2nd Test Day 2- India TV Hindi
Image Source : GETTY AUS vs ENG, Ashes 2021-22 2nd Test Day 2

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन समाप्त हो गया। आज का दिन खत्म होने तक इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई थी। उन्होंने 8.4 ओवर में 17/2 का स्कोर भी खड़ा कर दिया था। फिलहाल क्रीज पर डेविड मलान (1) और जो रूट (5) हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 पर पारी घोषित की थी।

पहले दिन की बात करें तो दिन का खेल खत्म होने तक, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे। दिन की समाप्ति तक मार्नस लाबुशेन 95 और कप्तान स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ कप्तानी करने मैदान पर उतरे हैं।

Australia vs England, 2nd Test Match Day-2

 

Latest Cricket News

AUS vs ENG, Ashes 2021-22 2nd Test Day 2 Live Updates: Australia vs England 2nd Test Live Score

Auto Refresh
Refresh
  • 4:30 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    Stumps

    इंग्लैंड के 8.4 ओवर में 17/2 का स्कोर खड़ा करने के बाद दिन का खेल खत्म किया गया।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    सात ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट खो कर बनाए 15 रन

  • 4:02 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    Wicket!

    इंग्लैंड को लगा दूसरा बड़ा झटका, नसेर ने अपने टेस्ट क्रिकेट की दूसरी गेंद में विकेट चटकाया, बनाया हसीब हमीद को अपना शिकार

  • 3:41 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    THATS OUT!

    रोरी बर्न्स 4 रन बना कर बने स्टार्क का शिकार, स्टीव स्मिथ ने थाम कैच
     

  • 3:32 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    शुरू हुई दूसरी पारी

    हसीब हमीद और रोरी बर्न्स पारी की शुरुआत करने उतरे

  • 3:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी

    150.4 ओवर में रिचर्डसन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है।

  • 3:20 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    OUT!! Caught!!

    150.4 ओवर में झाय रिचर्डसन का गिरा विकेट, वोक्स की गेंद पर बटलर ने लपका कैच

  • 3:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    नेसेर की आक्रामक पारी!

    माइकल नेसेर की आक्रामक बल्लेबाजी। 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद। 148 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 441/7

  • 2:48 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    145 ओवर समाप्त!

    145 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट खोकर 414 रन। स्टार्क 14 और नेसेर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 2:09 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    टी-ब्रेक!

    टी ब्रेक से ठीक पहले एलेक्स कैरी 51 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर हुए आउट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 390/7

  • 2:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    स्मिथ शतक से चूके

    139वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने स्टीव स्मिथ को 93 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को दिया छठा झटका। इस तरह स्मिथ अपने 28वें शतक से चूक गए हैं।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    शतक के करीब स्मिथ

    एकतरफ जहां स्टीव स्मिथ शतक के करीब पहुंच रहे हैं। वहीं, एलेक्स कैरी अपने अर्धशतक से सिर्फ 9 रन दूर हैं। 133 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 364 रन।

  • 1:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    130 ओवर!

    130 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट खोकर 352 रन। कैरी 30 और स्मिथ 79 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 1:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया 350 के पार

    130वें ओवर में एक चौका और एक छक्के की मदद से कैरी और स्मिथ ने बटोरे 11 रन। इसी के साथ दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई और ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 350 का स्कोर।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कैरी और स्मिथ ने संभाला मोर्चा

    डिनर के बाद एलेक्स कैरी (25) और स्टीव स्मिथ (73) ने मोर्चा संभाल लिया है और दोनों के बीच 129 ओवर तक 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

  • 12:35 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    122 ओवर समाप्त!

    122 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट खोकर 318 रन। स्मिथ 60 और कैरी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    डिनर ब्रेक!

    डिनर ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर बनाए 302 रन। स्मिथ 55 और कैरी 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 

  • 11:26 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 300 रन

    एलेक्स कैरी के चौके से अपना खाता खोला और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन पूरे कर लिए हैं। स्मिथ 55 रन बनाकर कैरी का बखूबी साथ दे रहे हैं।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका

    ट्रेविस हेड के बाद कैमरन ग्रीन (2) भी सस्ते में आउट हो गए हैं। ग्रीन को बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।

  • 11:13 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    रूट ने झटका विकेट

    110वें ओवर में जो रूट गेंदबाजी करने आए और तीसरी ही गेंद पर ट्रेविस हेड (18) को बोल्ड कर दिया। इस तरह इंग्लैंड ने चौथा विकेट अपने नाम कर लिया।

  • 10:54 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    106 ओवर

    106 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 268 रन। हेड 11 और स्मिथ 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    स्कोर 250 के पार!

    102 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 253 रन। स्मिथ 31 और हेड 4 रन बनाकर नाबाद।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट!

    मार्नस लाबुशेन 103 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर हुए आउट। 97.5 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 241 रन।

  • 9:50 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    शतक!

    मार्नस लाबुशेन ने लगाया करियर का छठा शतक। 

  • 9:32 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    खेल शुरू

    दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू। लाबुशेन 95 और स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement