Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, बाबर आजम और नसीम शाह की लंबे समय बाद T20I टीम में वापसी

पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, बाबर आजम और नसीम शाह की लंबे समय बाद T20I टीम में वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज और श्रीलंका व जिम्बाब्वे के साथ T20 ट्राई सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 23, 2025 12:34 pm IST, Updated : Oct 23, 2025 12:38 pm IST
PAK vs SA- India TV Hindi
Image Source : AP बाबर आजम और नसीम शाह

Pakistan Cricket Team Announced: साउथ अफ्रीकी टीम इस समय पाकिस्तान में है और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा ऐलान कर दिया गया है। PCB ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही T20 ट्राई सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा हो गई है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज और श्रीलंका व जिम्बाब्वे के साथ T20I ट्राई सीरीज के लिए अपनी 15 खिलाड़ी चुने हैं। सबसे बड़ी खबर यह है कि बाबर आजम और नसीम शाह की टीम में वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप में टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन अब उनकी वापसी आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चयन की संभावनाओं को मजबूत करती है।

 फखर जमान रिजर्व में शामिल

T20I स्क्वॉड में अब्दुल समद को भी जगह दी गई है, जबकि उस्मान तरीक टीम के इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे। तीन मैचों की T20 सीरीज 28 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान 17 से 29 नवंबर तक श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ T20I ट्राई सीरीज खेली जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान और तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ को इस बार केवल रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

शाहीन करेंगे ODI टीम की कप्तानी

T20 सीरीज के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन ODI मैचों की सीरीज फैसलाबाद में 4 से 8 नवंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ एक और वनडे सीरीज 11 से 15 नवंबर तक रावलपिंडी में खेलेगा। ODI टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई है। 16 सदस्यीय इस स्क्वॉड में फैसल अकराम, हैरिस रऊफ और विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह की वापसी हुई है।

पाकिस्तान की T20I टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अय्यूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तरीक।

रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमान, हैरिस रऊफ, सुफयान मुकीम।

पाकिस्तान की ODI टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकराम, फखर ज़मान, हैरिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलात, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन में हुए 3 बड़े बदलाव, एक बार फिर टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में रच दिया अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में धरदबोचा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement