IND vs AUS, 2nd ODI: भारतीय टीम के खिलाफ एडिलेड में ऑस्ट्रेलियन कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगातार दूसरे मैच में मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। पहले मैच में करारी शिकस्त के बावजूद भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठे थे लेकिन दूसरे मैच में कप्तान गिल ने पहले मैच के खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में शानदार जीत के बावजूद अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं। जोश फिलिप, नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमन की जगह एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा को टीम में शामिल किया गया है।
पर्थ में खेले गए पहले ODI भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने काफी निराश किया था। कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। कप्तान गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में भारतीय टॉप आर्डर पर दूसरे ODI में बड़ी पारी खेलने का दवाब होगा। दूसरे ODI में विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा। 25 रन बनाते ही वह एडिलेड में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, रोहित शर्मा 2 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में 1000 रन का आंकड़ा छू लेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS ODI Playing XI: हार के बाद बदल जाएगी भारत की प्लेइंग इलेवन! किसकी होगी छुट्टी
इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में रच दिया अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में धरदबोचा