Saturday, January 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम क्या तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, हर बार हो रहे फेल

बाबर आजम क्या तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, हर बार हो रहे फेल

बाबर आजम को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत है, जो उनके बल्ले से नहीं आ पा रही है। साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान सीरीज के दो मैच बाकी हैं, ​जिसमें ये कारनामा हो सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 13, 2024 17:22 IST, Updated : Dec 13, 2024 17:22 IST
rohit sharma babar azam
Image Source : AP बाबर आजम क्या तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के बाबर आजम इस वक्त क्रिकेट के मैदान पर फ्लॉप चल रहे हैं। उन्हें अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और अब वे केवल बतौर खिलाड़ी ही खेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। बाबर आजम पिछले लंबे अर्से से रोहित शर्मा के वर्ल्ड​ रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं, लेकिन उसे तोड़ने में अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। हालांकि इसके लिए बाबर को बहुत ज्यादा रन नहीं बनाने हैं फिर भी वे ये कारनामा नहीं कर पा रहे हैं। 

दअसल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त रोहित शर्मा ही हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। यानी तब से लेकर अब तक उनके रनों की संख्या में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है, बावजूद इसके उनका कीर्तिमान अभी तक बरकरार है। 

बाबर आजम रोहित शर्मा के काफी करी​ब 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इस वक्त बाबर आजम चल रहे हैं। बाबर आजम ने अभी तक 127 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4129 रन बनाए हैं। यानी रोहित शर्मा को पीछे कर पहले नंबर पर पहुंचने के लिए बाबर को यहां से केवल 40 और रन चाहिए। लेकिन उनसे ये भी रन नहीं बन रहे हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बाबर आजम बिना खाता खेले ही आउट हो गए और इसके बाद उनका इंतजार बढ़ता जा रहा है। 

पूरी तरह फ्लॉप हैं बाबर आजम 

पिछले चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात ही करें तो बाबर आजम केवल एक ही दफा दहाई का आंकड़ा पार कर पा रहे हैं, बाकी वे सिंगल डिजिट में आउट हो रहे हैं। बात चाहें टी20 की करें या फिर वनडे और टेस्ट की। किसी भी फॉर्मेट में बाबर आजम से रन नहीं बन रहे हैं। हालांकि अभी साउथ अफ्रीका सीरीज में दो और मैच बाकी हैं। देखना होगा कि क्या इन दो मैचों में बाबर आजम कुल मिलाकर इतने रन बना पाते हैं कि रोहित शर्मा पछाड़ सकें या फिर कुछ और दिन का इंतजार करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें 

SMAT: मुंबई की फाइनल में एंट्री, देखती रह गई हार्दिक पांड्या की टीम, अजिंक्य रहाणे सेंचुरी से चूके

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए सुबह उठना पड़ेगा जल्दी, इस तरह देख सकते हैं टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement