Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान संजू सैमसन ने इस युवा खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य

कप्तान संजू सैमसन ने इस युवा खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया। राजस्थान ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 21, 2025 8:10 IST, Updated : May 21, 2025 10:55 IST
IPL 2025
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी और संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स ने 20 मई को अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ किया। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैचों में 8 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में 9वां स्थान हासिल किया। दूसरी तरफ, चेन्नई की टीम 12 मैचों में 8 अंक के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। अब चेन्नई को अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को बड़े अंतर से हराना होगा, तभी वह अंतिम स्थान से ऊपर उठ पाएगी।

कप्तान ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हमने इस बार ठान लिया था कि अपनी कमजोरियों को अनदेखा नहीं करेंगे। इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा की गैरमौजूदगी में युवा गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और योजना के मुताबिक गेंदबाज़ी की।

उन्होंने बताया कि आकाश लगातार मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने शेन बॉन्ड के साथ भी काफी करीब से काम किया है। कप्तान ने मौजूदा सीजन को चुनौतीपूर्ण बताया और कहा कि कई मौकों पर मैच का अंतर इतना कम रहा कि हार-जीत का फैसला कर पाना मुश्किल था।

वैभव सूर्यवंशी शानदार खिलाड़ी

कप्तान ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि वैभव ने जयपुर में जो शतक लगाया था, वो बेमिसाल था। वो लेग साइड में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और स्लो डिलीवरी को कवर के ऊपर से खेलने का हौंसला रखते हैं। आज भी उन्होंने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग की और हर गेंद पर शॉट नहीं मारा, जो उनकी समझदारी को दिखाता है। वह भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement