Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आज से शुरू होगा CPL 2024 का रोमांच, पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जानें सभी जानकारी

आज से शुरू होगा CPL 2024 का रोमांच, पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जानें सभी जानकारी

CPL 2024: वेस्टइंडीज में होने वाली फ्रेंचाइजी आधारित कैरेबियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त से होगा जिसमें फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इस बार एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स एक नई टीम भी सीपीएल के इस सीजन में देखने को मिलेगी।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: August 29, 2024 13:24 IST
Caribbean Premier League 2024 Full Schedule- India TV Hindi
Image Source : GETTY कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल और लाइव मैच स्ट्रीमिंग डिटेल्स।

Caribbean Premier League 2024: वेस्टइंडीज में जून महीने में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब एकबार फिर से वहां पर टी20 मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा जिसमें कैरेबियन प्रीमियर लीग के 12 सीजन का आगाज 29 अगस्त से हो जाएगा। इस बार द हंड्रेड के हाल में ही खत्म हुए सीजन के चलते सीपीएल के इस बार के सीजन को थोड़ा देरी से शुरू किया जा रहा है। सीपीएल 2024 के सीजन में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स नई टीम देखने को मिलेगी जो जमैका थलावाज की जगह लेगी। इसमें अब तक थलावाज की टीम से खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी नई टीम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का हिस्सा होंगे। इस बार सीपीएल का फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार 7 अक्टूबर की सुबह होगा।

CPL 2024 के मुकाबले कब और कहां देख सकते लाइव

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त से हो रहा है जिसमें भारत में पहले मैच का सीधा प्रसारण 30 अगस्त की सुबह 4:30 पर किया जाएगा। वहीं जिस दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे तो उस दिए एक मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा दूसरा सुबह 4:30 बजे। भारत में कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैचों का सीधा प्रसारण जहां टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं सभी मैचों को ऑनलाइन फैन कोड की ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा।

यहां पर देखिए सीपीएल 2024 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स - इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, फेबियन एलन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, फखर ज़मान, रोशोन प्राइमस, जस्टिन ग्रीव्स, हेडन वॉल्श, जाहमार हेमिल्टन, टेडी बिशप, कोफी जेम्स, शमर स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स।

बारबाडोस रॉयल्स - रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, महेश तीक्ष्णा, अलिक अथानाज़े, नवीन-उल-हक, ओबेद मैककॉय, केविन विकम, केशव महाराज, कदीम एलेने, रहकीम कॉर्नवाल, इसाई थॉर्न, नाथन सीली, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, रेमन सिमंड्स।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स - इमरान ताहिर, शिमरन हेटमायर, सैम अयूब, शाई होप, रोमारियो शेफर्ड, आजम खान, गुडाकेश मोती, रहमानुल्लाह गुरबाज, कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, केविन सिंक्लेयर, रेमन रीफर, रोनाल्डो अलीमोहम्मद, शमर जोसेफ, केवलॉन एंडरसन, मैथ्यू नंदू , जूनियर सिंक्लेयर।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स - काइल मेयर्स, रिले रोसौव, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, सिकंदर रजा, एनरिक नॉर्टजे, आंद्रे फ्लेचर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुइस, ओडियन स्मिथ, जोशुआ दा सिल्वा, वीरासैमी पर्मॉल, रयान जॉन, एशमीड नेड , जोहान लेने, तबरेज़ शम्सी।

सेंट लूसिया किंग्स - टिम साइफर्ट, फाफ डु प्लेसिस, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, नूर अहमद, डेविड विसे, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे, खारी कैंपबेल, जोहान जेरेमिया, शैड्रैक डेसकार्टे, मिकेल गोविया, मैकेनी क्लार्क, अकीम ऑगस्टे।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स - कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, टिम डेविड, अकील होसेन, जेसन रॉय, ड्वेन ब्रावो, जोश लिटिल, वकार सलामखेल, जायडन सील्स, अली खान, मार्क डेयाल, केसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, नाथन एडवर्ड, शैकर पैरिस।

यहां पर देखिए कैरेबियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल:

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, बांग्लादेश सीरीज से पहले ये खिलाड़ी अचानक चोटिल

हेनरिक क्लासेन ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इस टी20 लीग में नहीं दिखेंगे खेलते हुए

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement