Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy: धाकड़ खिलाड़ी ने विजय हजारे में लगाया रनों का अंबार फिर भी सिलेक्टर्स ने किया इग्नोर

Champions Trophy: धाकड़ खिलाड़ी ने विजय हजारे में लगाया रनों का अंबार फिर भी सिलेक्टर्स ने किया इग्नोर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम सामने आ गई है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 18, 2025 15:48 IST, Updated : Jan 18, 2025 15:48 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : @KARUN126 टीम इंडिया के खिलाड़ी और क्रिस गेल

Indian Team squad announced for Champions Trophy 2025:भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था वो आखिरकार आ गई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पसंद थे और उन्हें भी टीम में जगह दी गई है। 

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। हालांकि एक नाम जिसकी चर्चा काफी दिनों से चल रही थी, उसका नाम टीम से गायब है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं, वो करुण नायर है। विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं। करुण नायर के टीम में शामिल नहीं होने पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि 750 से ज्यादा का औसत वाकई शानदार है, लेकिन यह 15 लोगों की टीम है, इसलिए सभी को शामिल नहीं किया जा सकता।

घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

गौरतलब है कि करुण नायर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस टूर्नामेंट के 8 मैचों की 7 पारियों में उनके बल्ले से 752 की औसत से 752 रन निकले हैं। इसमें कुल 5 शतक शामिल हैं। पिछली 7 पारियों में वह 7 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन अब टीम के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि करुण नायर को कमबैक के लिए और इंतजार करना होगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement