Monday, April 29, 2024
Advertisement

IND vs ENG: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए दिनेश कार्तिक, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Dinesh Karthik: भारत के इंटरनेशनल विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम में एक अहम जिम्मेदारी मिली है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: January 10, 2024 19:35 IST
England Lions tour of India- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए कार्तिक

England Lions tour of India: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इसी महीने भारत के दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम भारत ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। ये मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है। 

इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए दिनेश कार्तिक

इंग्लैंड पुरुष एलीट पेस बॉलिंग कोच नील किलीन इस दौरे पर इंग्लैंड लायंस की टीम के हेड कोच होंगे। वहीं, कोचिंग स्टाफ में  भारत के इंटरनेशनल विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। वह बतौर बल्लेबाजी सलाहकार टीम के साथ जुड़ेंगे। दिनेश कार्तिक दौरे की शुरुआत के करीब नौ दिनों के लिए टीम के साथ रहेंगे।

इंग्लैंड लायंस की कोचिंग टीम

नील किलेन - हेड कोच

रिचर्ड डॉसन - सहायक कोच (10 - 19 जनवरी)
कार्ल हॉपकिंसन - सहायक कोच
इयान बेल - बल्लेबाजी सलाहकार (18 जनवरी से)
दिनेश कार्तिक - बल्लेबाजी सलाहकार (10 - 18 जनवरी)
ग्रीम स्वान - मेंटर 

इंग्लैंड लायंस टीम का स्क्वॉड

जोश बोहनोन (लंकाशायर - कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कारसे (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स) मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लॉज (सरे), एलेक्स लीज (डरहम), डैन मूसली ( वारविकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पॉट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लूस्टरशायर), जेम्स रीव (समरसेट), ओली रॉबिन्सन (डरहम)।

इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए सीरीज शेड्यूल 

12-13 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम - ग्राउंड बी
17-20 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
24-27 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
1-4 फरवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टी20 मैच खेलेंगे ये 6 खिलाड़ी, चौंकाने वाले हैं नाम

विराट कोहली पहले मुकाबले से बाहर, बदल जाएगी प्लेइंग इलेवन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement