Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी टीम को लगा तगड़ा झटका, चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटिल हो गया घातक गेंदबाज

पाकिस्तानी टीम को लगा तगड़ा झटका, चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटिल हो गया घातक गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को दोहरा झटका लगा है। एक तो उसे मैच हारना पड़ा है। दूसरा उसका एक स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 08, 2025 22:51 IST, Updated : Feb 08, 2025 22:55 IST
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ
Image Source : AP पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ

Pakistan vs New Zealand Tri Series: ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन शतक लगाया और इसके बाद एक विकेट भी लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने जरूर 84 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में पाकिस्तान के सुपर स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए हैं। 

बीच मैच में ग्राउंड से बाहर गए हारिस रऊफ

पाकिस्तान के लिए 37वां ओवर हारिस रऊफ ने फेंका। पहली गेंद पर डेरिल मिचेल ने एक रन लिया। इसके बाद दूसरी गेंद को ग्लेन फिलिप्स ने आउट साइड ऑफ की तरफ खेला, लेकिन इस पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद रऊफ को संघर्ष करते हुए देखा गया। दो गेंद फेंकने के बाद उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वह अपने घुटने को पकड़ कर झुक गए। इसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। यह साइड स्ट्रेन है या कुछ और इसके बारे में अभी पता चल नहीं चल पाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनकी चोट के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। 

ओवर भी नहीं कर पाए पूरा

पाकिस्तान सुपर लीग में हारिस रऊफ लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रऊफ हल्के लेवल का साइड स्ट्रेन का अनुभव कर रहे हैं। ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका चोटिल हो जाना पाकिस्तानी टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। मैदान से बाहर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटे और उनका बचा हुआ ओवर सलमान अली आगा ने पूरा किया। रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 6.2 ओवर की गेंदबाजी की और 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

हारिस रऊफ पाकिस्तानी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट में एक विकेट, 46 वनडे मैचों में 83 विकेट और 79 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 110 विकेट हासिल किए हैं। वह अपनी रफ्तार के लिए पहचाने जाते हैं और अहम मौकों पर विकेट चटका देते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

ODI शतक से चूके फखर जमां, बाल-बाल बचा सईद अनवर का महारिकॉर्ड; हफीज भी नहीं हो पाए पीछे

इस बल्लेबाज ने उधेड़ी शाहीन अफरीदी की बखिया, एक ही ओवर में लुटाए इतने रन; बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement