Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया में अचानक सरप्राइज एंट्री, धाकड़ खिलाड़ी भी स्क्वाड में हुआ शामिल

टीम इंडिया में अचानक सरप्राइज एंट्री, धाकड़ खिलाड़ी भी स्क्वाड में हुआ शामिल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला 20 जून से शुरू होगा। इससे पहले हर्षित राणा को भी टीम में शामिल कर लिया गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 17, 2025 10:30 IST, Updated : Jun 17, 2025 10:30 IST
harshit rana with team india
Image Source : GETTY भारतीय टीम के साथ हर्षित राणा

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मुकाबले की तारीख अब करीब आ रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम अपनी तैयारी में जुटी है। मुकाबले में अब 3 दिन बाकी हैं, हालांकि अभी ये तय नहीं है कि भारतीय टीम की पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन क्या होगी। अब एक और धाकड़ खिलाड़ी को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

​हर्षित राणा भी टीम इंडिया में हुए शामिल

बीसीसीआई की ओर से जब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उसमें 18 खिलाड़ी शामिल किए गए थे। अब टीम में 19वें खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है। पता चला है कि हर्षित राणा को अचानक टीम में एंट्री दिलाई गई है। हालांकि उन्हें भारत से इंग्लैंड नहीं जाना होगा, क्योंकि वे इस वक्त वहीं पर हैं। हर्षित राणा को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों के लिए इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वे मुख्य स्क्वाड में शामिल नहीं थे, लेकिन अब वे वहीं पर रहेंगे। भारत ए के बाकी खिलाड़ी तो वापस लौट आएंगे, लेकिन हर्षित राणा को रुकने को कहा गया है। 

भारत का पेस अटैक हुआ और भी घातक

​हर्षित राणा के इंग्लैंड में ही रुकने से अब भारत की तेज गेंदबाजी और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, ​प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी हैं। अब देखना ये होगा कि क्या पहला टेस्ट मैच हर्षित राणा खेलेंगे या फिर उन्हें इंतजार करना पड़ता है। 

अब तक दो टेस्ट में चार विकेट ले चुके हैं राणा

माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह सभी पांच टेस्ट इस सीरीज के दौरान नहीं खेल पाएंगे। वे दो से तीन मैच खेलेंगे। जब जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा, तब हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। हर्षित ने पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक दो टेस्ट खेलकर हर्षित चार विकेट ले चुके हैं। अब अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो ये उनके पास बेहतरीन मौका होगा कि अपने आपको साबित करें। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement