
Champions Trophy 2025 Warm Matches Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सभी फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है। क्योंकि ये अहम टूर्नामेंट 7 साल बाद वापस आयोजित होने जा रहा है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। अब आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के वॉर्म अप मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वॉर्म अप मैचों के लिए पाकिस्तान ने शाहीन्स (पाकिस्तान-ए टीम) के स्क्वाड का ऐलान भी किया गया है। खास बात ये है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम एक भी वॉर्म अप मैच नहीं खेलेगी। क्योंकि भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है, जिसमें 3-0 से जीत दर्ज की है और इसके बाद टीम को 15 फरवरी तक दुबई पहुंचना है।
पाकिस्तान-ए टीम खेलेगी तीन वॉर्म अप मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान-ए टीम बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। वॉर्म अप मैच 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। पाकिस्तान-ए टीम 14 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ, 17 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ और इसी दिन बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी। वहीं 16 फरवरी को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच वॉर्म अप मैच कराची के स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मुकाबले डे-नाइट मैच होंगे।
वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल:
- 14 फरवरी - पाकिस्तान शाहीन्स बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
- 16 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, कराची
- 17 फरवरी - पाकिस्तान शाहीन्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
- 17 फरवरी - पाकिस्तान शाहीन्स बनाम बांग्लादेश, दुबई
शादाब खान को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
वॉर्म अप मैचों के लिए पाकिस्तान ने पाकिस्तान-ए टीम (पाकिस्तान शाहीन्स) का भी ऐलान कर दिया है। शादाब खान 14 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ शाहीन्स टीम की अगुआई करेंगे जबकि 17 फरवरी को कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शाहीन्स टीम की कमान मुहम्मद हुरैरा के हाथ में होगी। दुबई में 17 फरवरी को ही बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन्स टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस करेंगे।
तीन वॉर्म अप मैचों के लिए पाकिस्तान-ए टीम का स्क्वाड:
बनाम अफगानिस्तान: शादाब खान (कप्तान), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, हुसैन तलत, जहांदाद खान, काशिफ अली, मोहसिन रियाज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अमीर खान, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद इमरान रंधावा और मुहम्मद इरफान खान
बनाम दक्षिण अफ्रीका: मोहम्मद हुरैरा (कप्तान), अमद बट, फैसल अकरम, हसन नवाज, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मुहम्मद गाजी गोरी, नियाज खान, कासिम अकरम और साद खान
बनाम बांग्लादेश: मोहम्मद हारिस (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल समद, अली रजा, अज़ान अवैस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, मूसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम और उसामा मीर