
IND vs AUS 1st ODI Playing XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर है। वे पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस जब दोनों कप्तान टॉस के लिए आए तो पहले मुकाबले में ही हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसके बाद जो भी लक्ष्य टीम रखेगी, उसका पीछा टीम इंडिया करेगी। इसके बाद जब उन्होंने आज के मैच की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किय तो साफ कहा कि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा आज का मैच खेल रहे हैं। इतना ही नहीं मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन युवजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट को मौका नहीं मिला है। यानी दस साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले उनादकट को आज के मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है।
हार्दिक पांड्या पहली बार कर रहे हैं वनडे में कप्तानी
आज के मैच की खास बात ये है कि हार्दिक पांड्या पहली बार वन डे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में तो वे कप्तानी कर चुके हैं और भारतीय टीम को जीत भी दिलाई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी आंकड़ों की बात की जाए तो टी20 में उन्होंने भारतीय टीम की कमान 11 मैचों में संभाली है, जिसमें से आठ में जीत और दो में हार मिली है, वहीं एक मैच टाई भी रहा है। उनकी कप्तानी के प्रतिशत की बात की जाए तो ये 77.27 का है, जो अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन इतने कम मैचों से किसी भी खिलाड़ी के कप्तानी को जज कर पाना संभव नहीं है। हार्दिक पांड्या हालांकि एक ही मैच में कप्तानी करेंगे, इसके बाद दूसरे मैच में रोहित शर्मा वापसी करेंगे, लेकिन पहले मैच से कम से कम ये अंदाजा तो मिल ही जाएगा कि वे कप्तानी कैसी करते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन : शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा