Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से उठा पर्दा, दोनों दिग्गजों की ट्रॉफी के साथ सामने आई फोटो

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से उठा पर्दा, दोनों दिग्गजों की ट्रॉफी के साथ सामने आई फोटो

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी से आधिकारिक पर्दा उठने के साथ इस सीरीज के नाम को भी बदल दिया गया जिसे अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से पहचाना जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 19, 2025 18:12 IST, Updated : Jun 19, 2025 18:12 IST
Anderson-Tendulkar Trophy
Image Source : BCCI/X एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी से पर्दा उठ गया है, जिसके नाम को भी अब आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से पहचाना जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 19 जून को इस ट्रॉफी से जब पर्दा उठाया गया तो उस समय दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर वहां पर मौजूद थे।

ट्रॉफी में दोनों दिग्गजों को दिखाया गया

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों दिग्गजों की तस्वीर भी दिखाई गई है। वहीं साल 2007 से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर अब तक जो भी टेस्ट सीरीज खेली है उसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेला जाता था, जिसमें अब इस ट्रॉफी के नाम को बदल दिए जाने के बाद ईसीबी ने ये भी फैसला लिया है कि जो भी टीम टेस्ट सीरीज जीतेगी उसके कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जेम्स एंडरसन ने ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर कहा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी गर्व का मौका है। दोनों देशों के बीच जब भी सीरीज खेली गई है तो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। मैं आगामी सीरीज में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इन गर्मियों में देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट जीवन का अहम हिस्सा

सचिन तेंदुलकर जिनके नाम अभी भी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ पाना आसान नहीं है उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पर्दा उठाए जाने के बाद कहा कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट जीवन का एक अहम हिस्सा है जहां आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में आपके धैर्य की असली परीक्षा होती है जिससे आप बेहतर प्रदर्शन भी कर पाते हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों देशों के कई प्लेयर्स ने टेस्ट क्रिकेट में अहम योगदान दिया है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत के नाम अंग्रेजी सरजमीं पर अनोखा रिकॉर्ड, इस बार किया कमाल तो होगा बेड़ा पार

एमएस धोनी के इन दो रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साधा निशाना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement