Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एमएस धोनी के इन दो रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साधा निशाना

एमएस धोनी के इन दो रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साधा निशाना

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के दौरान कई नए नए कीर्तिमान बनेंगे, इस बीच एमएस धोनी के भी दो रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 19, 2025 17:42 IST, Updated : Jun 19, 2025 17:42 IST
ms dhoni
Image Source : GETTY एमएस धोनी

India Vs England: भारतीय टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल के अलावा टेस्ट में भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो अभी तक टूटे नहीं हैं। लेकिन अब लगता है कि कुछ के टूटने का वक्त करीब आ गया है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान धोनी के दो कीर्तिमान टूट सकते हैं। इन पर इस वक्त ऋषभ पंत की नजर है। क्या इस सीरीज के पांच मैचों में पंत धोनी को पीछे छोड़ पाएंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। 

धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पंत

भारतीय टीम के विकेट कीपर के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के ही नाम है। उन्होंने अपने करियर में छह टेस्ट शतक लगाए हैं। ऋषभ पंत भी अभी तक छह टेस्ट शतक बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज लगा चुके हैं। ये बात और है कि जहां धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 मुकाबले खेले हैं, वहीं ऋषभ ने अभी तक केवल 43 मैच ही खेले हैं। यानी धोनी से करीब आधे। अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज में पंत ने एक भी शतक लगा दिया तो वे धोनी का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। 

सेना देशों में विकेटकीपर बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन

इसके अलावा अगर दूसरे रिकॉर्ड की बात की जाए तो वो भी काफी अहम है। भारतीय ​विकेट कीपर के तौर पर सेना देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी इस वक्त एमएस धोनी हैं। धोनी ने सेना देशों के खिलाफ 1731 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर पंत हैं, जो अब तक सेना देशों के खिलाफ 1681 रन अपने नाम कर चुके हैं। यानी धोनी को पीछे करने के लिए पंत को केवल 50 और रन चाहिए। इसके साथ ही वे नंबर वन बन जाएंगे। सेना देशों से यहां मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया है, जिसे अंग्रेजी में SENA लिखा जाता है।

पंत के पास रिकॉर्ड तोड़ने का पर्याप्त समय रहेगा

भारत बनाम इंग्लैंड काफी लंबी है और इसमें पांच मैच खेले जाएंगे। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो पंत को कम से कम 10 पारियां मिल सकती हैं। यानी पंत के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना और नए बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। पंत इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इस बार तो बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंपी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement