Saturday, May 04, 2024
Advertisement

IND vs PAK: बल्लेबाज या गेंदबाज, अहमदाबाद में किसका राज! देख लें भारत-पाकिस्तान मैच की ये पिच रिपोर्ट

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बाच ये 8वां मैच होगा।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: October 13, 2023 17:00 IST
ind vs pak- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत-पाकिस्तान मैच की ये पिच रिपोर्ट

IND vs PAK Pitch Report: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए तैयार हैं। 14 अक्टूबर को इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। फैंस का उत्साह चरम पर है, और वह इस बड़े मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि बाबर आजम की टीम इस बार इतिहास बदलना चाहेगी। लेकिन इस मैच में पिच किसका साथ देखी ये एक बड़ा सवाल है। तो आइए जानते हैं कि इस महामुकाबले में पिच कैसा खेलने वाली है।

भारत-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी फिर गेम में आते हैं। क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 283 रनों के टारगेट को 36.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार पहले बैटिंग और 13 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन तो दूसरी पारी का 206 रन है। बता दें भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। वहीं, मैच से पहले बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। ये कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमें-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सऊद शकील, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी और उस्मान मीर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement