
लीड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। इस दौरान टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली। जिसमें से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए। वहीं जायसवाल 101 और ऋषभ पंत 134 रन बनाकर आउट हुए। इन तीन शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड
इस मैच में टीम इंडिया का स्कोर एक वक्त पर 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन था। ऐसा लग रहा था कि भारत यहां से आसानी से 500 रनों का आंकड़ा पार कर लेगा। लेकिन पंत के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 471 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक पारी में तीन शतक लगने के बाद यह सबसे कम स्कोर था। इससे पिछला लोएस्ट स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम था।
2016 में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 475 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस मुकाबले में अफ्रीकी टीम की तरफ से स्टीफन कॉक, हाशिम आमला और क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया था। लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारत की ने आखिरी सात विकेट 41 के स्कोर पर गंवा दिए और पूरी टीम 471 पर सिमट गई।
इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे भारतीय बॉलर्स
मुकाबले की बात करें तो 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप शतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी भारतीय गेंदबाज अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। भारत को तीनों सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई है। अब टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों कोशिश होगी कि वो जल्द से जल्द इंग्लैंड की टीम ऑलआउट करें।