महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला आंध्र प्रदेश के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों मैच जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच के लिए प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है। भारत की स्टार मैच विनर खिलाड़ी अमनजोत कौर की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। इस बात के संकेत मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेमिमा रोड्रिग्ज ने दिए हैं। इसका साथ ही रोड्रिग्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के खराब फॉर्म को लेकर भी बात की।
अमनजोत कौर को लेकर जेमिमा रोड्रिग्ज ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से जेमिमा रोड्रिग्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आपने अभी तक सारे मैच देखे होंगे। हमारी शुरुआती साझेदारी सबसे अच्छी रही है। प्रतिका और स्मृति साथ में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं इसलिए हम उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। अमनजोत, दीप्ति और रिचा ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी कहा कि बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल सकी अमनजोत अब ठीक है। उसे चोट नहीं लगी थी। बुखार आया था और अब वह ठीक है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में अमनजोत कौर ने किया था अच्छा प्रदर्शन
अमनजोत कौर की बात करें तो वह श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा थी। उस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 57 रन की अहम पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने छह ओवर में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। बीमार होने की वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के लिए प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाई थी। उनकी जगह रेणुका ठाकुर को मौका मिला था। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में फिर से अमनजोत कौर की वापसी हो सकती है।
हर खिलाड़ी अपनी ओर से जीत के लिये योगदान देना चाहता है- जेमिमा
जेमिमा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कहा कि विरोधी टीमें यह देखकर चिंता में होंगी कि हमने अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया है लेकिन इसके बावजूद हम जीत रहे हैं। हम उस परफेक्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं और इतने लंबे टूर्नामेंट में सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। हम सही रास्ते पर हैं। मध्यक्रम और शीर्षक्रम से थोड़ा ही योगदान मिला है लेकिन इसके बावजूद नये मैच विजेताओं के दम पर हम जीत रहे हैं। जेमिमा ने कहा कि हर खिलाड़ी अपनी ओर से जीत के लिये योगदान देना चाहता है। हमें परफेक्ट मैच के लिये हड़बड़ी नहीं मचानी है। अपना काम सही तरीके से करना है और वह मैच भी जल्दी ही आएगा।
ये भी पढ़ें