Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई रवाना हुई टीम इंडिया, 20 फरवरी इस टीम से होगा मुकाबला

Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई रवाना हुई टीम इंडिया, 20 फरवरी इस टीम से होगा मुकाबला

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हो गई है। टीम इंडिया को इस अहम टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसे अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 15, 2025 14:34 IST, Updated : Feb 15, 2025 14:34 IST
Rohit Sharma
Image Source : ANI/X रोहित शर्मा

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा जिसको लेकर इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से 7 जहां पाकिस्तान पहुंच रही हैं तो वहीं भारतीय टीम दुबई के लिए 15 फरवरी को रवाना हो गई है, जहां वह इस टूर्नामेंट में अपने मुकाबले खेलेगी। टीम इंडिया के स्क्वाड का काफी पहले ही ऐलान हो गया था जिसमें रवानगी से पहले 2 बदलाव देखने को मिले। भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, जिनके नेतृत्व टीम इंडिया ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। टीम इंडिया को इस अहम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है।

दुबई की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्क्वाड में 5 स्पिनर्स को मिली जगह

रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई के लिए रवाना हुई भारतीय टीम में वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 5 स्पिनर्स को जगह मिली है, जिसमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। टीम इंडिया की जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ था तो उसमें जसप्रीत बुमराह को जगह मिली थी, लेकिन उनके पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो और उनकी जगह पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल के जगह पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया। इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है, जिसके तीनों ही मुकाबलों को वह अपने नाम करने में कामयाब रही और इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी अपने फॉर्म को वापस पाने में भी कामयाब रहे।

पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के फैंस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी का काफी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें इस दिन टीम इंडिया का ग्रुप-ए में दुबई के मैदान पर मेजबान पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा। टीम इंडिया के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर शुरू होंगे। भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है। यदि टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब होती है तो वह खिताबी मुकाबला भी दुबई के मैदान पर ही खेलेगी।

ये भी पढ़ें

RCB की टीम ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, WPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

PAK vs NZ के बीच ODI मैचों में इस खिलाड़ी का करिश्मा, सभी को पीछे करके बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement