Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs NZ के बीच ODI मैचों में इस खिलाड़ी का करिश्मा, सभी को पीछे करके बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

PAK vs NZ के बीच ODI मैचों में इस खिलाड़ी का करिश्मा, सभी को पीछे करके बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 15, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 15, 2025 6:00 IST
केन विलियमसन
Image Source : AP केन विलियमसन

Pakistan vs New Zealand Tri Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 242 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने आसानी से इस टारगेट हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और टॉस लैथम सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन प्लेयर्स ने बेहतरीन बैटिंग से कीवी टीम को जीत दिलाई। 

विलियमसन ने किया कमाल

इस मैच में केन विलियमसन ने 49 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। अच्छी शुरुआत के बाद भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और लेकिन उन्होंने कम रन बनाकर भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। उन्होंने इंजमाम उल हक को पीछे किया है। इससे पहले PAK vs NZ के बीच  वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंजमाम के नाम था। विलियमसन ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में 1290 रन बनाए हैं। जबकि इंजमाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में कुल 1283 रन बनाए थे। 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 1290 रन
  • इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)- 1283 रन
  • सईद अनवर  (पाकिस्तान)- 1260 रन
  • स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)- 1090 रन
  • शाहिद अफरीदी  (पाकिस्तान)- 1078 
  • रोस टेलर (न्यूजीलैंड)- 1071 रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हारे दो मैच

ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों ही बार बाजी न्यूजीलैंड ने मारी। इसमें फाइनल का मैच भी शामिल है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान का अपने घर पर ही हारना किसी सदमे से कम नहीं है। वह भी उस समय जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलना है। 

यह भी पढ़ें: 

RCB की टीम ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, WPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घर पर बेइज्जती! ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली करारी शिकस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement