Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घर पर बेइज्जती! ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली करारी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घर पर बेइज्जती! ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली करारी शिकस्त

पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा पाकिस्तान को मैच हारकर चुकाना पड़ा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 14, 2025 22:51 IST, Updated : Feb 15, 2025 0:13 IST
न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
Image Source : AP न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली गई। जिसका फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने आसानी से पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। ट्राई सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तानी टीम को करारी हार मिली थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही उसे अपने घर पर बुरी हार का सामना करना पड़ा। ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज बेसर रहे। 

पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब

फाइनल में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। उन्होंने शायद सोचा होगा कि जिस तरह की बैटिंग टीम ने पिछले मैच में की थी। वैसी ही अब करेगी। लेकिन उनका पहले बैटिंग का दांव उल्टा पड़ गया। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब फखर जमां (10 रन) और सुपर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ 29 रन बना सके। पाकिस्तान ने 53 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। 

पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तानी टीम

मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने तीन विकेट गिरने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रिजवान ने 46 रन और सलमान ने 46 रन बनाए। तैयब ताहिर ने 38 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 242 रनों पर ही सिमट गई। 

विलियम ओ रुर्के ने हासिल किए चार विकेट

न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ रुर्के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। माइकल ब्रेसबेल और मिचेल सेंटनर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इन प्लेयर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौका नहीं दिया। 

अबरार अहमद ने लुटाए खूब रन

न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और टॉस लैथम सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन प्लेयर्स ने न्यूजीलैंड को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की। मिचेल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं लैथम ने 56 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। अबरार अहमद ने 10 ओवर में 67 रन लुटाए। वहीं सलमान अली आगा ने 10 ओवर में 45 रन दिए। 

ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल सहित दो मैच हारने पड़े हैं। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 19 फरवरी को खेलना है। ऐसे में दो मैच हारना उसके लिए बिल्कुल भी शुभ संकेत नहीं है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement