Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें फ्रेंचाइजी के पास बची है कितनी रकम

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें फ्रेंचाइजी के पास बची है कितनी रकम

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की नीलामी में देश-विदेश के कुल 1214 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन पर कुल 10 टीमें बोली लगाएगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jan 22, 2022 11:43 am IST, Updated : Jan 22, 2022 12:08 pm IST
IPL, IPL 2022 mega auction, IPL auction, IPL mega auction, auction, cricket, sports, CSK, MI, RCB, R- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/IPLT20 IPL 2022 mega auction

Highlights

  • 20 जनवरी को मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी
  • रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन तक मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है
  • आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। 20 जनवरी को मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन तक मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें भारतीय, विदेशी और कई सारे अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि मेगा ऑक्शन किस खिलाड़ी की किस्मत चमकती है।

वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होगी। सीजन-15 से पहले इन दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया। इसके अलावा बांकी 8 टीमों ने भी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।

ऐसे में आइए जानते हैं मेगा ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने कराया है अपना रजिस्ट्रेशन, किन-किन टीमों ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पर्स में बची है कितनी रकम-

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले देश-विदेश के खिलाड़ी-

कैप्ड भारतीय खिलाड़ी 61
कैप्ड विदेशी खिलाड़ी 209
एसोसिएट देशों के खिलाड़ी 41
पिछले आईपीएल सीजन के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी 143
पिछले आईपीएल सीजन के अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी 6
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी 692
अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी 62
कुल खिलाड़ी 1214
फ्रेंचाइजी के द्वरा रिटेन गए खिलाड़ी और मेगा ऑक्शन के लिए उनके पर्स में बची रकम-

टीम रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या मेगा ऑक्शन के लिए बची रकम
CSK 4 48 करोड़
MI 4 48 करोड़
DC 4 47.5 करोड़
KKR 4 48 करोड़
RCB 3 57 करोड़
RR 3 62 करोड़
SRH 3 68 करोड़
PBKS 3 72 करोड़
Lucknow 3 59.8 करोड़
Ahmedabad 3 73 करोड़

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement