Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

VIDEO: IPL मैच में ये कैसा अजूबा! 140 की स्पीड से स्टंप पर लगी गेंद, वॉर्नर फिर भी नॉट आउट

मोहम्मद शमी की गेंद डेविड वॉर्नर को बीट कर स्टंप पर लगी। लेकिन वो फिर भी आउट नहीं दिए गए।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: April 04, 2023 20:56 IST
David Warner- India TV Hindi
Image Source : IPL David Warner

IPL 2023: आईपीएल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। आज 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने गुजरात की टीम है। इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला काफी हद तक सही भी रहा और दिल्ली ने अपने 4 विकेट 10 ओवर में ही खो दिए। लेकिन दिल्ली की पारी के दौरान मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे हल्ला मच गया। 

गेंद लगने के बाद भी नहीं गिरे स्टंप

बता दें कि गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुरू से ही आग उगलती हुई गेंदबाजी कर रहे थे। शमी की कई गेंदो पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर आउट होने से बचे। इसमें एक मौका तो ऐसा था जब शमी की एक गेंद वॉर्नर को बीट करते हुए स्टंप पर लगी, लेकिन उनकी किस्मत इतनी अच्छी थी कि विकेट गिरे ही नहीं। 

यह घटना पारी के पहले ओवर में हुई जब शमी अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी से वॉर्नर को परेशान कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर को बीट किया जब गेंद कीपर के पास गई तब भी एक बड़ी आवाज सुनने को मिली। रिप्ले में देखने को मिला कि गेंद स्टंप पर तो लगी है लेकिन बेल्स नहीं गिरी। इसी के चलते वॉर्नर को एक लाइफ लाइन मिल गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्खिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement