आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम साल 2025 की शुरुआत में भारत के दौरे पर आई थी, जिसमें उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले के बाद आयरलैंड टीम की 18 साल की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एमी मैगुइरे के बॉलिंग एक्शन को लेकर सवाल उठे थे। इसके बाद आईसीसी की जांच में भी उसे संदिग्ध पाया गया था और इसके चलते एमी पर बॉलिंग करने से बैन लगा दिया गया था। अब लगभग 7 महीने के बाद एमी मैगुइरे को आईसीसी की तरफ से बड़ी राहत मिली है, जिसमें उनके बॉलिंग करने पर लगे बैन को तत्काल प्रभाव के साथ हटा लिया गया है।
एमी ने अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार के साथ टेस्ट को किया पास
एमी मैगुइरे ने बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध पाए जाने के बाद से उसमें सुधार की कोशिश में लगी हुई थी। आईसीसी की तरफ से जारी किए बयान में बताया गया कि एमी मैगुइरे ने हाल में ही आईसीसी मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दिया जिसमें सामने आए रिजल्ट में उनकी कोहनी का मुड़ना 15 डिग्री के अंदर पाया गया जो आईसीसी के नियमों के अनुसार है, ऐसे में एमी मैगुइरे के गेंदबाजी एक्शन पर लगे बैन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला लिया जा रहा है। बता दें कि एमी मैगुइरे ने साल 2023 के जुलाई महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं एमी मैगुइरे
18 साल की एमी मैगुइरे के इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 28.50 के औसत से 16 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रही हैं। वहीं एमी मैगुइरे को आयरलैंड टीम की तरफ से 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का भी मौका मिला है और उसमें उन्होंने 20 के औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं। आयरलैंड की टीम 6 अगस्त से अपने घर पर पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसमें उनकी स्क्वाड में अभी एमी मैगुइरे को जगह नहीं मिली है। इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के ग्राउंड पर खेला जाएगा तो वहीं आखिरी 2 मैच बेलफास्ट के मैदान पर होंगे।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का आईसीसी रैंकिंग में जलवा, इतनी लंबी मार दी छलांग
आईसीसी रैंकिंग में फिर से उठापटक, यशस्वी जायसवाल ने मारी लंबी छलांग, शुभमन गिल को भयंकर नुकसान