Saturday, May 04, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने में गिलेस्पी की नहीं दिलचस्पी, लैंगर की रवानगी को बताया दुखद

जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ चुके हैं और अब इस पद के लिए कई दावेदार रेस में हैं जिसमें एक नाम पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी का भी शामिल हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 08, 2022 14:48 IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व...- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (फाइल फोटो)

Highlights

  • जस्टिन लैंगर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की रवानगी को ‘दिल तोड़ने वाली’ करार दिया।

मेलबर्न। जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ चुके हैं और अब इस पद के लिए कई दावेदार रेस में हैं जिसमें एक नाम पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी का भी शामिल हैं। हालांकि जैसन गिलेस्पी ने मंगलवार को साफ कर दिया कि उनकी इस पद में कोई रूचि नहीं है। साथ ही उन्होंने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की रवानगी को ‘दिल तोड़ने वाली’ करार दिया।

ऑस्ट्रेलिया को T20 विश्व कप और एशेज सीरीज 4-0 से जिताने वाले कोच लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। खिलाड़ियों को उनकी कचिंग शैली पसंद नहीं आ रही थी। साउथ ऑस्ट्रेलिया के कोच गिलेस्पी को ट्रेवर बेलिस, रिकी पोंटिंग, ग्रेग शिपेर्ड और माइकल डि वेनुटो के साथ पद के दावेदारों में गिना जा रहा है । गिलेस्पी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। मैने इस बारे में सोचा तक नहीं है।’’ ऑस्ट्रेलिया के लिये 71 टेस्ट में 259 और 97 वनडे में 142 विकेट ले चुके गिलेस्पी ने कहा ,‘‘ हाल ही में जो कुछ हुआ, उससे सभी दुखी है। ईमानदारी से कहूं तो यह दिल तोड़ने वाला है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी का मानना है कि हालात से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था । जस्टिन ने काफी अच्छे से इसका सामना किया । उसे लगा कि वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ दे सकता है लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया को ऐसा नहीं लगा । दोनों के रास्ते अलग हो गए और पेशेवर खेल में यह सब चलता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जस्टिन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया । हम सभी उसे भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement