KKR vs RCB: आरसीबी ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, केकेआर को दी 7 विकेट से मात
KKR vs RCB: आरसीबी ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, केकेआर को दी 7 विकेट से मात
KKR vs RCB IPL Cricket Match Score: आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को आरसीबी की टीम 7 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने में सफल रही।
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29 Published : Mar 22, 2025 16:32 IST, Updated : Mar 22, 2025 23:48 IST
KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां 56 रनों की पारी खेली तो वहीं सुनील नारायण के बल्ले से 44 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए।
आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 95 रनों की तेज साझेदारी की जिससे मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। वहीं साल्ट जहां 56 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए तो विराट कोहली नाबाद 59 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। केकेआर टीम की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Mar 22, 202510:51 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी ने 7 विकेट से किया मुकाबले को अपने नाम
आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ 175 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 16.2 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर करते हुए सीजन का आगाज शानदार एकतरफा जीत के साथ किया है। आरसीबी की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए फिल साल्ट और विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें साल्ट ने जहां 56 रन बनाए तो वहीं कोहली नाबाद 59 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे।
Mar 22, 202510:33 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी ने 14 ओवर्स में बनाए 138 रन
आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ 14 ओवर्स में 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 138 रन बना लिए हैं, जिसमें विराट कोहली 57 तो वहीं रजत पाटीदार 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 202510:23 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी को लगा दूसरा झटका
आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 118 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट देवदत्त पद्दीकल के रूप में गंवाया है जो सुनील नारायण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। अब कोहली का साथ देने बल्लेबाजी के लिए आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार उतरे हैं। आरसीबी को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 57 रन और बनाने हैं।
Mar 22, 202510:16 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी ने 10 ओवर्स में बनाए 104 रन
आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं, जिसमें विराट कोहली 38 और देवदत्त पद्दिकल 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 202510:12 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
फिल साल्ट वरुण चक्रवर्ती का बने शिकार
आरसीबी की टीम को केकेआर के खिलाफ 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 95 के स्कोर पर पहला झटका फिल साल्ट के रूप में लगा है, जिसमें उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा है। अब विराट कोहली का साथ देने के लिए देवदत्त पद्दिकल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।
Mar 22, 202510:05 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
फिल सॉल्ट ने पूरा किया अपना अर्धशतक
आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जहां 7 ओवर्स में 86 रन बना लिए हैं तो वहीं उनके ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। सॉल्ट जहां 50 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं कोहली ने भी 34 रन बना लिए हैं।
Mar 22, 20259:59 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी ने 6 ओवर्स में बनाए 80 रन
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं, जिसमें अब उन्हें जीत हासिल करने के लिए 84 गेंदों में 95 रन और बनाने हैं। विराट कोहली 29 और फिल सॉल्ट 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Mar 22, 20259:51 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी का स्कोर 5 ओवर्स में 75 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट 48 जबकि विराट कोहली 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 20259:40 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
2 ओवर के बाद RCB का स्कोर
RCB को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली है। उन्होंने 2 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 17 रन बना लिए हैं। विराट 6 रन और फिल साल्ट 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
Mar 22, 20259:30 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
चौके के साथ पारी का आगाज
RCB की तरफ से फिल साल्ट ने पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया है।
Mar 22, 20259:15 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
KKR ने RCB के सामने रखा 175 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। कोलकाता की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। वहीं RCB के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
Mar 22, 20259:08 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
अंगकृश रघुवंशी हुए आउट
अंगकृश रघुवंशी के रूप में कोलकाता को सातवां झटका लगा है। वह इस मैच में 22 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।
Mar 22, 20259:03 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
18 ओवर्स में केकेआर ने बनाए 165 रन
केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 18 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। अंगक्रिश रघुवंशी 29 तो वहीं रमनदीप सिंह 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 20258:52 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
KKR को लगा छठा झटका
KKR के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस मैच में 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुयश शर्मा ने बोल्ड किया। रहाणे के आउट होने के बाद KKR की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है।
Mar 22, 20258:48 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
क्रुणाल पांड्या ने RCB को दिलाई एक और सफलता
क्रुणाल पांड्या ने रिंकू सिंह को आउट करके KKR को पांचवां झटका दिया है। रिंकू इस मैच में 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन है।
Mar 22, 20258:39 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर का स्कोर 13 ओवर्स में 131 रन
केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। अंगक्रिश रघुवंशी 14 तो वहीं रिंकू सिंह 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 20258:37 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
वेंकटेश अय्यर सस्ते में हुए आउट
KKR के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर पहले मैच में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। वह 7 गेंदों में 6 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए।
Mar 22, 20258:30 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
कप्तानी पारी खेलकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। 11 ओवर खत्म होने के बाद KKR का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन है।
Mar 22, 20258:27 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
सुनील नरेन लौटे पवेलियन
सुनील नरेन के रूप में कोलकाता नाईट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है। वह 26 गेंदों में 44 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए।
Mar 22, 20258:24 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
रहाणे और नरेन के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन इस मैच में आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है।
Mar 22, 20258:20 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
रहाणे का अर्धशतक हुआ पूरा
केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे कप्तानी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 9 ओवर का खेल खत्म होने के बाद कोलकाता ने 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं, नरेन 34 और रहाणे 54 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे हैं।
Mar 22, 20258:15 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर का स्कोर 8 ओवर्स में 74 रन
केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 45 और सुनील नारायण 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 20258:00 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने 50 रनों का आंकड़ा किया पार
अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे 39 तो वहीं सुनील नारायण 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 20257:54 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने 5 ओवर्स में बनाए 40 रन
केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ जारी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे 24 और सुनील नारायण 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 22, 20257:46 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
तीन ओवर के बाद KKR का स्कोर
तीन ओवर का खेल खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। सुनील नरेन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रहाणे अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं।
Mar 22, 20257:38 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
क्विंटन डी कॉक हुए आउट
KKR के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा।
Mar 22, 20257:33 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
डी कॉक के बल्ले से निकला सीजन का पहला चौका
मुकाबले के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने शानदार चौका लगाया।
Mar 22, 20257:27 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स इस मुकाबले के लिए
Mar 22, 20257:20 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
आरसीबी ने टॉस जीतने के बाद लिया गेंदबाजी करने का फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
Mar 22, 20257:14 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
स्पेंसर जॉनसन कर रहे केकेआर से डेब्यू
आईपीएल 2025 के सीजन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था, जिसके बाद अब वह आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखने वाले हैं। इससे पहले स्पेंसर जॉनसन पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे।
Mar 22, 20257:09 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर बनाम आरसीबी बीच मैच में थोड़ी देर में होगा टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें थोड़ी देर में इस मैच का टॉस होगा।
Mar 22, 20256:40 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
विराट कोहली खेलेंगे 400वां टी20 मैच
विराट कोहली आईपीएल 2025 में जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे तो ये उनके टी20 करियर का 400वां टी20 मुकाबला होगा, जिसमें वह इस मामले में तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। अब तक रोहित शर्मा और सिर्फ दिनेश कार्तिक ने भारतीय खिलाड़ी के तौर पर 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं।
Mar 22, 20256:23 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
KKR के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल में विराट कोहली KKR के खिलाफ अब तक 35 मैचों में 962 रन बना चुके हैं। आज अगर वो 38 रन बनाते हैं तो वो इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे।
Mar 22, 20256:07 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
KKR vs RCB: दोनों टीमें पहुंची स्टेडियम
आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंच गई हैं।
Mar 22, 20255:39 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
कोलकाता में अभी फिलहाल मौसम साफ
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है, जिसमें इस मैच में बारिश से खलल पड़ने की उम्मीद जताई गई है, जिसमें अभी वहां के मौसम को लेकर बात की जाए तो मुकाबले वह साफ है लेकिन बादलों का जमावड़ा जरूर देखने को मिल रहा है। वहीं हवा की रफ्तार को लेकर बात की जाए तो वह लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास की है।
Mar 22, 20255:20 PM (IST)Posted by Hitesh Jha
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, फिर वहां स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
Mar 22, 20255:04 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
कोलकाता में अभी मौसम पूरी तरह से साफ
कोलकाता में अभी मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें अभी वह पूरी तरह से साफ है। एक्यूवेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है, जिसमें तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब है। वहीं बादलों का जमावड़ा जरूर देखने को मिलेगा।
Mar 22, 20254:56 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर बनाम आरसीबी मैच पर बारिश का साया
केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। कोलकाता में पिछले कुछ दिनों मौसम खराब रहा है तो वहीं मैच के एक दिन पहली भी बारिश के चलते पूरा ग्राउंड ढ़का हुआ था। 22 मार्च को दूसरी पारी के दौरान बारिश होने की अधिक उम्मीद जताई गई है।
Mar 22, 20254:53 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 20 मैचों को केकेआर की टीम ने अपने नाम किया है तो वहीं आरसीबी 14 मैचों को जीतने में कामयाब हुई है। इसके अलावा ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से 8 को केकेआर जबकि 4 मैचों को आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही है।
Mar 22, 20254:46 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
Mar 22, 20254:34 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच
आईपीएल 2025 सीजन का आगाज आज यानी 22 मार्च से हो रहा है, जिसमें फाइनल सहित कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन