
Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच हो रहा है। इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। टीम के लिए बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। मैच में फिन एलन की तूफानी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने बनाया MLC का सबसे बड़ा स्कोर
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम के लिए फिन एलन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंदों में 151 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 19 छक्के लगाए। उनके अलावा हासन खान ने 38 रन बनाए। बल्लेबाजों के अच्छे खेल की वजह से ही यूनिकॉर्न की टीम ने 269 रन बनाए। मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने 250 प्लस रनों का स्कोर बनाया है और ये MLC का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले भी MLC में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम के नाम था। इस टीम ने साल 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 215 रन बनाए थे।
फिन एलन ने लगाया मेजर लीग क्रिकेट का सबसे तेज शतक
फिन एलन ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में ही शतक लगाया। इसी के साथ वह मेजर लीग क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले लीग में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था। उन्होंने साल 2023 में सीएटल ओर्कास के खिलाफ 40 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी।
रेयान रिकेल्टन हो गए पीछे
151 रनों की पारी खेलते ही फिन एलन मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रेयान रिकेल्टन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। रिकेल्टन ने साल 2024 में सिएटल ओर्कास के लिए खेलते हुए लॉस एंजिल्स के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी। वहीं एलन MLC में शतक जड़ने वाले कुल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रिकेल्टन और फॉफ डु प्लेसिस ऐसा कर चुके हैं।