
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में सुपर किंग्स ने टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए। इसके बाद वॉशिंगटन की टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज करके कमाल कर दिया। उसने MLC के इतिहास में सबसे बड़ा 221 रनों के टारगेट को चेज किया।
एमआई न्यूयॉर्क का तोड़ा रिकॉर्ड
वॉशिंगटन फ्रीडम से पहले मेजर लीग क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड एमआई न्यूयॉर्क के नाम था। उसने सिएटल ओर्कास के खिलाफ 203 रनों का टारगेट चेज किया था। अब वॉशिंगटन फ्रीडम ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इन दो बल्लेबाजों ने दिखाया दम
वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए मिचेल ओवन और एंड्रीज गौस ने अर्धशतक लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मिचेल स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग करने उतरे। लेकिन रचिन 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एंड्रीज और मिचेल ने टेक्सास सुपर किंग्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। मिचेल ने 52 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के लगाए। एंड्रीज ने 45 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही वॉशिंगटन की टीम बड़ा टारगेट चेज कर पाई।
मिचेल ओवन ने हासिल किए तीन विकेट
टेक्सास सुपर किंग्स के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों में 69 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और चार छक्के शामिल रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 32 रन और मिलिंद कुमार ने 31 रनों का योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 220 रन बनाए। वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए मिचेल ओवन ने गेंदबाजी में भी तीन विकेट हासिल किए। बेहतरीन गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।