Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुशफिकुर रहीम ने बनाई लारा और रूट के क्लब में जगह, श्रीलंका में ऐसा करने वाले बने छठे खिलाड़ी

मुशफिकुर रहीम ने बनाई लारा और रूट के क्लब में जगह, श्रीलंका में ऐसा करने वाले बने छठे खिलाड़ी

SL vs BAN: बांग्लादेश टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन जैसे ही अपनी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पार किया तो उन्होंने ब्रायन लारा और जो रूट के साथ एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 18, 2025 15:27 IST, Updated : Jun 18, 2025 15:32 IST
Mushfiqur Rahim
Image Source : AP मुशफिकुर रहीम

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर 17 जून से खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए थे। वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ मुशफिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शान्तो दोनों के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली, जिसमें शान्तो जहां 148 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं बारिश के चलते खेल रोके जाने तक मुशफिकुर रहीम 159 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। रहीम ने अपनी इस पारी के दम पर ब्रायन लारा और जो रूट के साथ एक खास क्लब में भी जगह बना ली है।

श्रीलंका में ऐसा करने वाले मुशफिकुर रहीम बने छठे खिलाड़ी

मुशफिकुर रहीम जहां अपने टेस्ट करियर में 7वीं बार 150 प्लस रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुए तो वहीं उन्होंने श्रीलंका में ऐसा दूसरी बार किया है। रहीम इसी के साथ श्रीलंका में मेहमान खिलाड़ी के तौर पर 150 या उससे ज्यादा का स्कोर दो बार करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें वह ब्रायन लारा और जो रूट जैसे दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। गॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब बारिश के चलते दूसरे सेशन के दौरान खेल को रोका गया था तो उस समय तक बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए थे, जिसमें मुशफिकुर रहीम जहां 159 रन बना चुके थे तो वहीं लिटन दास 61 रन बनाकर नाबाद थे।

मेहमान प्लेयर के तौर पर श्रीलंका में 2 बार टेस्ट में 150 प्लस रनों की इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी

  • स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
  • यूनिस खान (पाकिस्तान)
  • जो रूट (इंग्लैंड)
  • अब्दुल्लाह शफीक (पाकिस्तान)
  • मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)

मुशफिकुर रहीम ने तोड़ा यूनिस खान का रिकॉर्ड

बांग्लादेश टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने जैसे ही अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मुशफिकुर रहीम अब मेहमान प्लेयर के रूप में श्रीलंका में टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज गैर-ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। रहीम ने 38 साल 39 दिन की उम्र में जहां ये कारनामा किया है तो वहीं यूनिस खान ने 37 साल 216 की उम्र में श्रीलंका में शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, ऋषभ पंत को फायदा, एडन मारक्रम ने मारी लंबी छलांग

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, पूर्व हेड कोच ने बताया शुभमन गिल और करुण नायर का नंबर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement