Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम के लिए बड़ा संकट, 2 खिलाड़ी चोटिल, एक पूरी T20 सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

भारतीय टीम के लिए बड़ा संकट, 2 खिलाड़ी चोटिल, एक पूरी T20 सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। सीरीज के बीच में ही टीम के दो स्टार प्लेयर्स चोटिल हो गए हैं, जिनमें एक पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 25, 2025 18:44 IST, Updated : Jan 25, 2025 18:47 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स
Image Source : GETTY/TWITTER भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स

India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था। लेकिन अब टीम इंडिया के दो प्लेयर्स चोटिल हो गए हैं। पहले टी20 मैच में स्टार ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को साइड स्ट्रेन में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह पांच टी20 मैचों की मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते हुए ही विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। इसी वजह से वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है। अब सेलेक्शन कमेटी ने इन दोनों की जगह स्क्वाड में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया है। 

पहले भी चोट से परेशान रहे हैं नीतिश रेड्डी

नीतिश रेड्डी अब बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे। ताकि वह फिट हो सकें। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें लगभग चार हफ्ते के आराम की जरूरत होगी। इसका मतलब है कि वह अब सीधे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछली बार रेड्डी को जिम्बाब्वे के अपने पहले टी20 दौरे के दौरान चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था। तब भी शिवम दुबे ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे। 

दुबे ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था आखिरी T20I मैच

शिवम दुबे ने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ था। वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरी करने के बाद हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैच में 448 रन बनाए हैं और 12 विकेट हासिल किए हैं। 

BCCI की मेडिकल टीम रिंकू सिंह पर रख रही नजर

पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन पिछले कुछ समय से जब भी उन्हें मौका मिला है। उन्होंने खुद को साबित हुआ है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 507 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेल चुके हैं।  BCCI की मेडिकल टीम रिंकू पर भी कड़ी निगरानी रख रही है और उनकी प्रगति अच्छी हो रही है। 

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 

अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, फाइनल में सबालेंका को दी मात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement