Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, फाइनल में सबालेंका को दी मात

Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, फाइनल में सबालेंका को दी मात

Australian Open 2025: अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने साल 2025 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन को अपने नाम करने में कामयाब रहीं। मैडिसन कीज का खिताबी मुकाबला स्टार खिलाड़ी अरीना सबालेंका के खिलाफ था जिसमें उन्होंने तीन लगातार सेट को जीतने के साथ अपना पहला ग्रैंड स्लैम भी जीता।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 25, 2025 17:11 IST, Updated : Jan 25, 2025 17:11 IST
Madison Keys
Image Source : GETTY मैडिसन कीज: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 को किया अपने नाम।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में 25 जनवरी को महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला अमेरिका की 19वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज और महिला रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी अरीना सबालेंका के बीच खेला गया। इस मैच को सभी को उम्मीद थी कि सबालेंका खिताब जीतने में कामयाब होंगी लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन ने बड़ा उलटफेर करने के साथ तीन सेट में मुकाबले को अपने नाम करने साथ इस खिताब को भी जीता। इस मैच में सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में वापसी तो की लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट को मैडिसन ने जीतने के साथ अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीता।

सबालेंका का लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूटा

मैडिसन कीज और अरीना सबालेंका के बीच खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें पहले सेट को मैडिसन ने 6-3 से अपने नाम किया वहीं इसके बाद दूसरे सेट में अरीना सबालेंका ने शानदार वापसी करने के साथ उसे 6-2 से जीता। अब 1-1 से मैच बराबरी पर आने के बाद सभी फैंस की नजरें तीसरे और निर्णायक सेट पर थी जिसमें मैडिसन ने फिर से वापसी करने के साथ इस रोमांचक सेट को 7-5 से जीता और अरीना सबालेंका का लगातार तीसरी बार खिताब जीतना का सपना भी तोड़ दिया। यदि सबालेंका ऐसा करने में कामयाब होती तो वह साल 1997 से 1999 में मार्टिना हिंगिस के बाद पहली महिला खिलाड़ी होती जो मेलबर्न पार्क में लगातार तीन बार इस खिताब को अपने नाम करती।

मैडिसन कीज ने जीता अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल

अमेरिका की 19वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मैडिसन कीज अपने टेनिस करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुईं हैं। मैडिसन कीज ने साल 2017 में हुए यूएस ओपन के फाइनल में भी जगह बनाई थी जहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और फिर अब दूसरी बार ही किसी ग्रैंड स्लैम टाइटल के फाइनल तक का सफर करने में कामयाब हुईं हैं, जहां उन्होंने खिताब को भी जीता है। बता दें अब सभी की नजरें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पुरुष सिंगल्स के फाइनल पर टिकी हुईं हैं, जिसका मुकाबला 26 जनवरी को यानिक सिनर और ज्वेरेव के बीच में मेलबर्न पार्क में ही खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक किया ब्रेक लेने का ऐलान

IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर शिवम मावी हुए थे परेशान, बोले-हर्ट हुआ था, अब वापसी के लिए तैयार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement