Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक किया ब्रेक लेने का ऐलान

RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक किया ब्रेक लेने का ऐलान

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स महिला टीम को विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज होने से पहले एक बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन के रूप में लगा है, जिन्होंने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 25, 2025 16:37 IST, Updated : Jan 25, 2025 16:37 IST
Sophie Devine
Image Source : PTI सोफी डिवाइन: क्रिकेट से अचानक लिया ब्रेक लेने का फैसला।

विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा जिसको शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इसी बीच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एक बड़ा झटका उनकी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन के रूप में लगा है। सोफी ने 25 जनवरी को अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसमें वह न्यूजीलैंड में चल रहे घरेलू सीजन के बाकी बचे मैचों में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगी।

आरसीबी ने सोफी डिवाइन के फैसला का किया समर्थन

न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी किए गए बयान में सोफी डिवाइन के क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी को साझा किया गया। सोफी के इस फैसले को लेकर वेलिंग्टन और इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनका समर्थन किया है। आरसीबी की टीम ने हालांकि आगामी विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए सोफी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। वहीं सोफी डिवाइन भविष्य में फिर से मैदान पर वापसी करेंगी या नहीं इसका फैसला सही समय पर न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से लिया जाएगा। डिवाइन अभी सुपर स्मैश में वेलिंग्टन टीम की तरफ से खेल रही थी जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जहां 8 विकेट हासिल किए थे तो वहीं सिर्फ 38 रन बनाने में कामयाब हो सकी थी।

सोफी डिवाइन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगातार खेल रहीं थी

साल 2024 में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक सोफी डिवाइन लगातार खेलते हुए दिख रहीं थी, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद भारत में हुई वनडे सीरीज में खेला और इसके बाद वह महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की तरफ से खेलने उतरी और दिसंबर के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी कीवी महिला स्क्वाड का हिस्सा थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से सामने आए बयान में उन्होंने साफ किया कि वह सोफी को एक बेहतर ब्रेक देना चाहते हैं जिससे वह पूरी तरह से फिट होकर ही प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करें। साल 2024 में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के खिताब को अपने नाम किया था तो उसमें सोफी ने अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने 136 रन बनाने के साथ 10 मैचों में 6 विकेट भी हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें

अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी भारत के लिए जल्द करेगा T20I में वापसी

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने बताया अपने सफलता का राज, कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement