
Shivam Mavi: युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था। जबकि पिछले सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वह से एक भी मैच में नहीं खेल पाए थे। मावी के छोटे से करियर में फिटनेस एक बड़ी समस्या रही है। अब उन्होंने चोट से उबरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और उत्तर प्रदेश के लिए दमदार खेल दिखाया है। मावी को अभी भी विश्वास है कि अगर कोई प्लेयर आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हो जाता है, तो उन्हें मौका मिल सकता है। इंडिया टीवी से शिवम मावी ने खास बातचीत की है और उन्होंने अपने करियर को लेकर अहम बातें की हैं।
फिटनेस रही है बड़ी समस्या
शिवम मावी ने कहा कि मुझे लगता है कि ऑक्शन में जिस नंबर (318 नंबर) पर था। वहां चुना जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मैं टीम इंडिया के लिए खेल चुका हूं, तो एक कैप्ड खिलाड़ी हूं। इसी वजह से अपना बेस प्राइज कम से कम 75 लाख रुपए रखा सकता था। मेरे दिमाग में यह बात चल रही थी क्योंकि एक फ्रेंचाइजी के रूप में आप हमेशा स्थानीय भारतीय खिलाड़ियों की तलाश में रहते हैं। लेकिन आपको अगर पहले से ही चुने हुए खिलाड़ी मिल गए हैं, तो मुश्किल हो सकती है।
शिवम मावी को अभी भी आईपीएल 2025 में खेलने की उम्मीद
लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि मुझे बिल्कुल नहीं चुना जाएगा। मैं चोटिल था। इसके बाद दोबारा चोटिल हो गया। ऑक्शन से पहले मैंने कुछ फ्रेंचाइजियों से बात की। फिटनेस उनके लिए चिंता का विषय था। उन्होंने मुझसे कहा कि मेहनत करते रहो। अब अगर कोई चोटिल होता है, तो मैं वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। ऑक्शन में पिक नहीं होने पर मुझे हर्ट हुआ था। तब मैच हो रहे थे। इसी वजह से मैंने सोचा कि मुझे आगे जो भी मौका मिलेगा। उसमें अच्छा प्रदर्शन दूंगा और बेस्ट दूंगा। अपनी टीम के लिए बेहतर करने का प्रयास करूंगा।
रिजल्ट पर करता हूं फोकस: शिवम मावी
शिवम मावी ने कहा कि मैं नतीजों पर ज्यादा फोकस करता हूं। उन चीजों पर ध्यान देता हूं, जो मेरे बस में हैं। नेगेटिव विचार तो आते हैं। उससे निकलने के लिए मैच चल रहे हैं, तो उन्हें देख लेता हूं। दोस्तों के साथ समय बिताता हूं। रिहैबिलिटेशन के दौरान मैं ज्यादातर समय बेंगलुरु में रहा हूं। इसलिए मैंने खुद को व्यस्त रखा है और नेगेटिव विचार को मन में नहीं आने दिया।
ऐसा रहा है शिवम मावी का करियर
शिवम मावी ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हुए 7 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 68 विकेट और लिस्ट-ए क्रिकेट में 72 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
ICC ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, चार भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका