Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा नजारा, इस प्लेयर के डेब्यू के बाद हो पाया ये संभव

टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा नजारा, इस प्लेयर के डेब्यू के बाद हो पाया ये संभव

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और लाहिरू उडारा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 17, 2025 11:39 IST, Updated : Jun 17, 2025 11:54 IST
Srilanka Cricket Team
Image Source : GETTY श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 जून से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए आएगी तब एक ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जो 30 साल पहले 1995 में देखने को मिला था। उसके बाद से श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दिन नहीं देखा था।

बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम जब बैटिंग करने के लिए उतरेगी, तब पथुम निसंका और लाहिरू उडारा ओपनिंग करने के लिए आएंगे। ये दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 30 साल बाद ऐसा होगा जब टीम के लिए दो दाएं हाथ के बल्लेबाज ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। लाहिरू उडारा के डेब्यू के बाद ऐसा संभव हो पाया है। इससे पहले ऐसा नजारा 1995 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में देखने को मिला था। उस मुकाबले में श्रीलंका के लिए रोशन महानामा और चंडिका हथुरासिंघा ने ओपनिंग की थी। ये दोनों भी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

लाहिरू उडारा कर रहे हैं डेब्यू

श्रीलंका के लाहिरू उडारा का ये डेब्यू टेस्ट मैच है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के लिए सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। वहीं वनडे में उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। उडारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में बात करें तो वो काफी अच्छे हैं। उन्होंने 105 फर्स्ट क्लास मैच की 185 पारियों में 41.98 के औसत से 7305 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद ही उडारा को टेस्ट में मौका मिला है।

एक और खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

लाहिरू उडारा के साथ ही इस मैच में थरींदू रत्नायके को डेब्यू करने का मौका मिला है। वह के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। यह श्रीलंका के लिए किसी भी फॉर्मेट में उनका पहला मैच है। रत्नायके ने इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 73 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 29.30 के औसत से कुल 337 विकेट हासिल किए हैं। अब देखना ये होगा कि ये दोनों डेब्यूटेंट इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया में अचानक सरप्राइज एंट्री, धाकड़ खिलाड़ी भी स्क्वाड में हुआ शामिल

शुभमन गिल के पास इतिहास लिखने का मौका, पहली ही सीरीज में गोल्डन चांस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement