
India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। ये बात हम आंकड़ों के आधार पर कह रहे हैं, जो हम आपको आगे बताएंगे भी। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के पास अपनी पहली ही सीरीज में इतिहास लिखने का मौका है। हालांकि ये काम आसान नहीं है, इसके लिए पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा।
ऐसा है भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 35 मुकाबले जहां एक ओर भारत ने अपने नाम किए हैं, वहीं 51 में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है। बाकी ड्रॉ रहे हैं। लेकिन अगर इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो हालत और भी खराब है। भारतीय टीम अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 9 ही मैच जीत पाई है, यानी आंकड़ा दहाई को भी छू नहीं पाया है।
इन भारतीय कप्तानों में इंग्लैंड में जीते हैं टेस्ट मैच
अब बात करते हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की। इसमें विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में तीन मैच जीते हैं। वहीं कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम दो टेस्ट जीतने में कामयाब रही है। यानी पांच मैच को इन दो कप्तानों ने ही मिलकर जीत लिए हैं। बाकी चार और कप्तानों ने एक एक मैच जीता है। इसमें राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, सौरव गांगुली और अजीत वाडेकर का नाम आता है।
क्या इतिहास रच पाएंगे शुभमन गिल
इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। अगर शुभमन गिल ने इसमें से दो भी मैच जीत लिए तो वो अजीत वाडेकर, सौरव गांगुली और एमएस धोनी के अलावा राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। वहीं अगर शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने तीन मैच जीत लिए तो वे कपिल देव भी आगे निकल जाएंगे और पहली ही सीरीज में विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। पांच में से चार मैच जीतते ही शुभमन गिल कोहली को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि ये काम मुश्किल जरूर है, लेकिन होने का क्या नहीं हो सकता।