Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत का बल्ले के बाद विकेट के पीछे दिखा कारनामा, बन गए ऐसा कमाल करने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत का बल्ले के बाद विकेट के पीछे दिखा कारनामा, बन गए ऐसा कमाल करने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर

IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के दौरे पर बल्ले से जहां शानदार आगाज किया है तो वहीं उन्होंने अब विकेट के पीछे भी एक ऐसा कमाल किया जिसमें इससे पहले भारत से सिर्फ 2 विकेटकीपक ही करने में कामयाब हो सके थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 22, 2025 17:14 IST, Updated : Jun 22, 2025 18:37 IST
Rishabh Pant
Image Source : INDIA TV ऋषभ पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ऋषभ पंत का विकेट के पीछे कमाल देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम जिन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे, उनके लिए तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओली पोप जो शतक पूरा कर चुके थे वह तीसरे दिन की शुरुआत होने के साथ 106 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। इसी के साथ पंत भारतीय विकेटकीपर के तौर पर एक ऐसी लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें उससे पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ी थे।

ऋषभ पंत बने इस मामले में तीसरे भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत के लिए लीड्स टेस्ट मैच बल्ले से काफी अच्छा रहा है, जिसमें वह 134 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं विकेटकीपर के रूप में पंत ने जब तीसरे दिन के खेल में ओली पोप का कैच पकड़ा तो उसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 150 या उससे ज्यादा कैच पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए। पंत से आगे अब सिर्फ इस लिस्ट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी हैं। धोनी के नाम जहां बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं सैयद किरमानी ने 160 कैच पकड़े हैं। ऋषभ पंत के नाम कुल 151 कैच अब तक दर्ज हो चुके हैं, जिसमें उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सैयद किरमानी को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर

  • एमएस धोनी - 256 कैच
  • सैयद किरमानी - 160 कैच
  • ऋषभ पंत - 151* कैच
  • किरण मोरे - 110 कैच

पंत के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज से जहां शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी इस फॉर्मेट में संभाल रहे हैं, वहीं पंत को टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। पंत ने दौरे की शुरुआत तो काफी अच्छी की है, जिसमें उनके बल्ले से शतकीय पारी भी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर मैच खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, कप्तान के साथ शेयर कर दी तस्वीर

अंग्रेज बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तारीफ में खोल दिया दिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement