
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किए। दिन के आखिर में उन्होंने जरूर तीन नो बॉल फेंके, लेकिन अगर इन्हें हटा दें, तो वह बेहद सफल रहे। दूसरी तरफ बाकी के गेंदबाज कुछ खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। इंग्लैंड ने अभी तक तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है।
बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
बेन डकेट ने कहा कि वह (जसप्रीत बुमराह) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनका सामना करना बेहद मुश्किल है, वह किसी भी परिस्थिति में अच्छे हैं और दोनों तरफ स्विंग करते हुए आते हैं तो उन्हें खेलना मुश्किल होता है। बिना किसी संकेत के तीन या चार अलग-अलग गेंदें फेंकने की उनकी क्षमता कमाल की है। आपको तब तक पता नहीं चलता कि वह बाउंसर या धीमी गेंद, यॉर्कर, बाहर की ओर जाती स्विंगर या इनस्विंगर डाल रहे हैं, जब तक कि गेंद उनके हाथ से न निकल जाए। आपको उनके साथ गेंद को इतनी बारीकी से देखना पड़ता है कि उन्हें समझना बहुत मुश्किल हो जाता है।
ओली पोप ने लगाया शतक
ओली पोप की शतकीय पारी के बारे में उन्होंने कहा कि वह (पोप) मैदान पर आते समय बहुत शांत था। मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या था , लेकिन वह अपने खेलने के तरीके पर कायम रहा। आप इसे उसके जश्न मनाने के तरीके में देख सकते हैं। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। ओली पोप अभी भी 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ओली पोप ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
ओली पोप ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 171 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी उनकी टेस्ट टीम में होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब शतक से उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया है। बेन डकेट ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के बाहर से शोर सुन सकते हैं। यह बात बिल्कुल स्पष्ट लग रही थी कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ हफ्ते पहले 171 रन बनाता है तो वह इस मैच में खेलेगा।
(Input: PTI)