Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंग्रेज बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तारीफ में खोल दिया दिल

अंग्रेज बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तारीफ में खोल दिया दिल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अभी तक 209 रन बना लिए हैं और उसके 7 विकेट शेष हैं।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 22, 2025 13:00 IST, Updated : Jun 22, 2025 13:02 IST
जसप्रीत बुमराह
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किए। दिन के आखिर में उन्होंने जरूर तीन नो बॉल फेंके, लेकिन अगर इन्हें हटा दें, तो वह बेहद सफल रहे। दूसरी तरफ बाकी के गेंदबाज कुछ खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। इंग्लैंड ने अभी तक तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है।

बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

बेन डकेट ने कहा कि वह (जसप्रीत बुमराह) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनका सामना करना बेहद मुश्किल है, वह किसी भी परिस्थिति में अच्छे हैं और दोनों तरफ स्विंग करते हुए आते हैं तो उन्हें खेलना मुश्किल होता है। बिना किसी संकेत के तीन या चार अलग-अलग गेंदें फेंकने की उनकी क्षमता कमाल की है। आपको तब तक पता नहीं चलता कि वह बाउंसर या धीमी गेंद, यॉर्कर, बाहर की ओर जाती स्विंगर या इनस्विंगर डाल रहे हैं, जब तक कि गेंद उनके हाथ से न निकल जाए। आपको उनके साथ गेंद को इतनी बारीकी से देखना पड़ता है कि उन्हें समझना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

ओली पोप ने लगाया शतक

ओली पोप की शतकीय पारी के बारे में उन्होंने कहा कि वह (पोप) मैदान पर आते समय बहुत शांत था। मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या था , लेकिन वह अपने खेलने के तरीके पर कायम रहा। आप इसे उसके जश्न मनाने के तरीके में देख सकते हैं। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। ओली पोप अभी भी 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ओली पोप ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

ओली पोप ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 171 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी उनकी टेस्ट टीम में होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब शतक से उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया है। बेन डकेट ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के बाहर से शोर सुन सकते हैं। यह बात बिल्कुल स्पष्ट लग रही थी कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ हफ्ते पहले 171 रन बनाता है तो वह इस मैच में खेलेगा।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement