Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या विजय हजारे ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा? सामने आया बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या विजय हजारे ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा? सामने आया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम के 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट के वनडे फॉर्मेट में भविष्य को लेकर इस समय काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें इन दोनों ही प्लेयर्स से इस साल होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद की जा रही है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 09, 2025 08:51 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 08:51 pm IST
Rohit Sharma And Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में किसी एक विषय को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में नया नियुक्त मुख्य चयनकर्ता ने नियुक्त किया। वहीं रोहित शर्मा और विराट को जगह तो मिली लेकिन उनके साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर स्थिति साफ होने की बात भी कही गई। वहीं अब रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं, जिसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

रोहित-कोहली से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद

टीम इंडिया को साल 2025 में अपनी आखिरी वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, जो 6 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम साल 2026 की शुरुआत में 11 जनवरी को अगली वनडे सीरीज खेलेगी जो न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ होगी। इन दोनों सीरीज के बीच में कम से कम 5 सप्ताह का अंतर है। इसी को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 दिसंबर को होने वाले आखिरी वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मैच के बीच करीब पांच सप्ताह का अंतर है। विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर से होगा और मुंबई को कम से कम छह मैच खेलने का मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम से जुड़ने से पहले रोहित से कम से कम तीन मैच खेलने की उम्मीद की जाएगी और ऐसा ही कोहली के साथ भी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों प्लेयर्स के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। वहीं रोहित-कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के तौर पर खेला था। अब ऐसे में लगभग 7 महीने के बाद दोनों प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अगला मुकाबला खेलेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और कोहली का कैसा प्रदर्शन रहता है, इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसने लिए ज्यादा टेस्ट विकेट, एक क्लिक में समझें दोनों के रिकॉर्ड

हर्षित राणा टीम में क्यों हैं? आर अश्विन ने टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement