Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हर्षित राणा टीम में क्यों हैं? आर अश्विन ने टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

हर्षित राणा टीम में क्यों हैं? आर अश्विन ने टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह ODI कप्तान नियुक्त किया गया। ODI टीम में हर्षित राणा को भी शामिल किया गया, जो कई लोगों को पसंद नहीं आया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 09, 2025 02:22 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 02:32 pm IST
Harshit Rana- India TV Hindi
Image Source : PTI हर्षित राणा

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की ODI सीरीज और 5 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का 19 अक्टूबर से आगाज होगा। इस दौरे के लिए BCCI की ओर से कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था। शुभमन गिल को भारतीय ODI टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। ODI टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया, जिसको लेकर अब तक काफी चर्चा हो रही है। क्रिकेट के जानकारों ने हर्षित को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं, जिनमें भारत के महान स्पिनर आर अश्विन भी शामिल हैं।

हर्षित राणा टीम में क्यों हैं?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने राणा के सिलेक्शन पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले को समझने के लिए सिलेक्शन कमेटी में शामिल होना चाहेंगे। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वे हर्षित को टीम में क्यों चुन रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा। वह सिलेक्शन मीटिंग में बैठकर इसका कारण जानना चाहेंगे। उनकी नजर में ऑस्ट्रेलिया में हमें एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जो बल्लेबाजी भी कर सके। किसी को भरोसा हो कि वह बल्लेबाजी कर सकता है, शायद इसलिए वे उसे संभावित आठवें नंबर के रूप में चुन रहे हैं। 

अश्विन ने राणा की काबिलियत का समर्थन किया, लेकिन फिर भी उनके चयन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज में कुछ एक्स-फैक्टर जरूर है, लेकिन फिलहाल ODI टीम में उसका सिलेक्शन संदिग्ध है। अश्विन ने कहा कि जब आप उसकी कोई जोरदार गेंद खेलेंगे, तभी आपको समझ आएगा कि उसमें कुछ है। वह टीम में सिलेक्शन के लायक है या नहीं, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन उसमें कुछ एक्स-फैक्टर जरूर है; इसे न भूलें। फिर भी, अगर आप उनसे पूछें कि क्या वह अभी सिलेक्शन के लायक है, तो यह बहुत ही बड़ा सवाल है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन 

23 साल के हर्षित राणा का पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में डेब्यू हुआ था। उस मैच में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट में वह विकेट के लिए तरस गए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। तब से ही वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। ODI की बात की जाए तो हर्षित राणा के नाम 5 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं। राणा ने 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी ODI मैच खेला था। 

यह भी पढ़ें:

रोहित-विराट के लिए नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने खोला दिल, तारीफ में कहा-हमें उनकी जरूरत

PAK vs SA Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा पहला टेस्ट, भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement