Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित-विराट के लिए नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने खोला दिल, तारीफ में कहा-हमें उनकी जरूरत

रोहित-विराट के लिए नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने खोला दिल, तारीफ में कहा-हमें उनकी जरूरत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब इससे पहले ही कप्तान शुभमन गिल ने सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 09, 2025 01:21 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 01:21 pm IST
shubman gill And Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Shubman Gill: शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। अब उन्हें रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का भी परमानेंट कैप्टन बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से वह पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

कप्तान शुभमन ने रोहित-विराट की तारीफ की

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उनकी भूमिका बढ़ाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है। मैं उसे आत्मसात करना चाहता हूं। उनकी तरह माहौल शांत रखना चाहता हूं। गिल ने रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की, ये दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है।

शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है। हमें उनकी जरूरत है। रोहित और विराट पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने दम पर कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है।

19 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को होगा। वहीं 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे मुकाबला होगा। तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल , यशस्वी जायसवाल। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के मैदान पर 6 भारतीय बल्लेबाज ही टेस्ट में जड़ पाए दोहरा शतक, बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम शामिल

क्या IND vs AUS सीरीज में हो पाएगा ग्लेन मैक्सवेल का कमबैक? खुद कर दिया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement