Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इस खिलाड़ी ने पकड़ी नई राह, अब इस टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इस खिलाड़ी ने पकड़ी नई राह, अब इस टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। इस बीच खबर आई है कि रुतुराज गायकवाड अब काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 10, 2025 15:10 IST, Updated : Jun 10, 2025 15:10 IST
ruturaj gaikwad
Image Source : GETTY रुतुराज गायकवाड

भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू हो चुका है, पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ने नई राह पकड़ ली है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसे इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ये हैं रुतुराज गायकवाड। जो अब काउंटी क्रिकेट की ओर रुख कर रहे हैं। पता चला है कि उन्हें काउंटी टीम यॉर्कशायर का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया है। 

बीच आईपीएल में चोटिल होकर बाहर होना पड़ा

रुतुराज गायकवाड की कहानी भी बड़ी अजीब है। जब आईपीएल का आगाज हुआ तो रुतुराज गायकवाड सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे। लेकिन बीच आईपीएल में वो चोटिल होते हैं और इसके बाद उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ता है। इसी दौरान एमएस धोनी को दो​बारा से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिलता है। हालां​कि टीम का सीजन अच्छा नहीं जाता और टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पर अपना सीजन समाप्त करती है। 

इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल, लेकिन नहीं मिला खेलने का मौका

इसी बीच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दो मैचों के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान किया जाता है, इसमें रुतुराज गायकवाड का नाम शामिल किया जाता है, लेकिन दो में से एक भी मैच खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला। ऐसे में गायकवाड के पास मौका ही नहीं था कि वे अपनी फिटनेस और फार्म साबित कर पाते। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया है, यानी अब रुतुराज गायकवाड का काम खत्म है। ऐसे में अब वे यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

अभी तक टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं गायकवाड

अगले महीने यॉर्कशायर को सरे के खिलाफ मुकाबला खेलना है, जिससे गायकवाड अपनी टीम में शामिल होंगे और सीजन के अंत तक उनके खेलने की संभावना है। इस दौरान गायकवाड वनडे कप भी खेलेंगे। गायकवाड को करीब दो महीने हो रहे हैं, जब वे मैदान से दूर हैं। गायकवाड भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच तो खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट डेब्यू करना अभी बाकी है। इसका मौका उन्हें कब तक मिलेगा, कहना मुश्किल है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा खेलने के बाद भी अभी तक वे टेस्ट डेब्यू का इंतजार रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि काउंटी में वे अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement