Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अनलकी सचिन! प्लेइंग 11 में पहली बार मिला मौका लेकिन उम्मीदों पर फिर गया पानी

अनलकी सचिन! प्लेइंग 11 में पहली बार मिला मौका लेकिन उम्मीदों पर फिर गया पानी

IPL 2025 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है। हालांकि, एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे प्लेइंग इलेवन में शामिल तो किया गया लेकिन मैच में कुछ नहीं कर सका।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 19, 2025 14:46 IST, Updated : May 19, 2025 14:46 IST
sachin baby
Image Source : PTI सचिन बेबी

Sachin Baby: सचिन तेंदुलकर कई साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन जब भी उनके नाम का कोई खिलाड़ी IPL में खेलने आता है तो फैंस की उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं सचिन बेबी। सचिन बेबी वैसे तो साल 2013 से IPL में खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। 

सचिन बेबी को अपने पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने का मौका मिला लेकिन वो 4 मैचों में सिर्फ 3 रन ही बना सके। इसके बाद वह IPL में अंदर-बाहर होते रहे। साल 2016, 2017 और 2021 में विराट कोहली के साथ RCB में खेलने वाले सचिन बेबी 3 सीजन के लिए गायब हो गए। इसके बाद अब जाकर उनकी IPL में वापसी हो पाई। मेगा ऑक्शन में SRH ने बेबी को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा और इससे उम्मीद जगी कि अब बेबी के बल्ले से कुछ कमाल देखने को मिलेगा। 

IPL 2025 में जिस मौके का सचिन बेबी को लंबे वक्त से इंतजार था, वो आखिरकार टूर्नामेंट के 55वें मैच में जाकर खत्म हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, लेकिन अफसोस कि जिस मैच में उनकी एंट्री हुई, वो बेनतीजा ही रह गया। इसके साथ ही SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। 

एक मौका, जो अधूरा रह गया

सचिन बेबी को लगातार 10 मैचों में बेंच पर बैठने के बाद आखिरकार एक मैच में खेलने का मौका मिला। SRH मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी, जिससे फैंस को भी उम्मीद थी कि अनुभवी बल्लेबाज कुछ खास करेंगे। लेकिन किस्मत ने इस मौके पर भी उनका साथ नहीं दिया। मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और बिना नतीजे के खत्म हो गया। सचिन बेबी IPL में नया नाम नहीं हैं, लेकिन इस सीजन लगातार उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा है। हालांकि, जब मौका मिला, तो हालात ऐसे बने कि बल्ले से खुद को साबित करने का मौका ही नहीं मिला।

अब अगला मौका मिलेगा या नहीं?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या SRH अपने बचे हुए 3 मुकाबलों में सचिन बेबी को फिर से मौका देगा या नहीं। फिलहाल टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि वो अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका जरूर दे सकती है। SRH के फैंस भी फिलहाल यही दुआ कर रहे होंगे कि सचिन बेबी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिले और SRH जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त करे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement