
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार अंदाज में 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया। इसी के साथ उसका 27 साल से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने का अधूरा ख्वाब भी पूरा हो गया। अफ्रीका के लिए एडन माक्ररम और टेम्बा बावुमा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। माक्ररम ने 136 रनों की पारी खेली। मैच के बाद कई दिग्गज प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम की तारीफों के पुल बांधे हैं। महान सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे प्लेयर्स ने अफ्रीका के जज्बे को सलाम किया।
तेंदुलकर ने बावुमा और माक्ररम की तारीफ की
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट का जादू जारी है। एक ऐसे फाइनल में जहां हर सेशन की अपनी कहानी थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया। चौथी पारी में दबाव में माक्ररम के धैर्य और बावुमा की जज्बे वाली बल्लेबाजी शानदार रही। एक शतक जिसे याद रखा जाएगा, एक साझेदारी जिसने उम्मीद को इतिहास में बदल दिया। विश्व टेस्ट चैंपियन बनने पर दक्षिण अफ्रीका को बधाई।
डिविलियर्स ने बावुमा को किया सलाम
एबी डिविलियर्स ने ‘एक्स’ पर लिखा कि शानदार जीत। मैच जीतने वाले शतक के लिए एडन माक्रम और पूरे मैच में शानदार नेतृत्व और प्रदर्शन के लिए टेम्बा बावुमा को सलाम। खेल के इस खूबसूरत फॉर्मेट को देखना कितना अविश्वसनीय अनुभव था। इस पल को अपने दो बेटों के साथ रोमांचित और उत्साहित होकर अनुभव करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। ऐसे ही बढ़ते रहो प्रोटियाज।
गेंदबाज डेल स्टेन ने एक ही शब्द में माहौल को बयां कर दिया। उन्होंने लिखा कि होम (WTC चैंपियन का गदा घर आया)।
जश्न का लुत्फ उठाइए: हर्शल गिब्स
हर्शल गिब्स ने टीम की सराहना करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए टॉस से ही सब कुछ सही रहा। जश्न का लुत्फ उठाइए।
क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका दो दी बधाई
क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका की धैर्य की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘मास्टरफुल’ एडन माक्ररम। टेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन प्रचार है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को बधाई।
WTC फाइनल जीतने वाली साउथ अफ्रीका बनी तीसरी टीम
साउथ अफ्रीकी तीसरी ऐसी टीम बनी है, जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा जीती है। उससे पहले न्यूजीलैंड ने 2021 में और ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में WTC का फाइनल जीता था। भारत ने दो बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा।