Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर को आई 2002 लीड्स टेस्ट की याद, क्या फिर से लिखी जाएगी 23 साल पुरानी कहानी

सचिन तेंदुलकर को आई 2002 लीड्स टेस्ट की याद, क्या फिर से लिखी जाएगी 23 साल पुरानी कहानी

लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की तरफ से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 21, 2025 12:22 IST, Updated : Jun 21, 2025 12:32 IST
Sachin Tendulkar & Team India
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर & टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। वहीं पंत भी 65 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के इस प्रदर्शन को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए टीम की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने 2002 लीड्स टेस्ट का भी जिक्र किया। सचिन का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने की टीम इंडिया की तारीफ

इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल द्वारा रखी गई ठोस नींव ने भारत के लिए एक अच्छा दिन बनाया। यशस्वी और शुभमन गिल को उनके शानदार शतक के लिए बधाई। ऋषभ पंत का योगदान टीम के लिए उतना ही महत्वपूर्ण था। भारत की बल्लेबाजी को देख मुझे 2002 वाली हेडिंग्ले टेस्ट की याद आ गई, जब राहुल, सौरव गांगुली और मैंने पहली पारी में शतक बनाए थे और हम टेस्ट जीत गए थे। आज यशस्वी और शुभमन ने अपना काम कर दिया है। इस बार तीसरा शतक कौन लगाएगा?

2002 लीड्स टेस्ट में भारत ने दर्ज की थी शानदार जीत

2002 में हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच की बात करें तो उस मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने 148 रनों की पारी खेली थी। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 193 रन बनाए थे। वह उस पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज थे। उस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे सौरव गांगुली ने भी शतक लगाया था। उन्होंने 167 गेंदों में 128 रन बनाए थे। इन तीनों की शानदार बैटिंग के बदौलत भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 628 रन बनाने में कामयाब रही थी। टीम इंडिया ने ये मैच एक पारी और 46 रनों से अपने नाम किया था।

क्या फिर से लीड्स इतिहास रच पाएगी भारतीय टीम

इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भी भारत के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा। पहले दिन भारतीय टीम का दबदबा रहा। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान गिल 127 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं पंत जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं वो भी शतक लगा सकते हैं। अगर टीम इंडिया आने वाले 4 दिनों में बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह लीड्स में एक और टेस्ट मैच जीत सकती है।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत के सामने जोड़े हाथ, BCCI का ये वीडियो हो गया सुपर वायरल

'जोर से NO बोल दो, लेकिन मेरी आदत है', बीच मैच में जायसवाल ने शुभमन को क्यों बोला ऐसा? VIDEO वायरल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement